LOADING...
अमेरिका के कैलिफोर्निया में इमारत से टकराया विमान, 2 की मौत
अमेरिका के कैलिफोर्निया में छोटा विमान इमारत से टकराया (तस्वीर: एक्स/@Vershasingh26)

अमेरिका के कैलिफोर्निया में इमारत से टकराया विमान, 2 की मौत

लेखन गजेंद्र
Jan 03, 2025
10:00 am

क्या है खबर?

अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के फुलर्टन शहर में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां एक छोटा विमान उड़ान के दौरान व्यावसायिक इमारत से टकरा गया, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। हादसा दोपहर में शहर के रेमर एवेन्यू के 2300 ब्लॉक में हुई है। हादसे वाली जगह डिज्नीलैंड से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हादसे में कम से 18 लोग घायल हैं, जिसमें 9 अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि अन्य को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

संघीय उड्डयन प्रशासन ने बताया कि विमान सिंगल-इंजन वैन आरवी-10 है और उसमें 4 सीट थीं। उड़ान के दौरान विमान एक फर्नीचर निर्माण भवन से लड़ा था। फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मचारी पहुंच गए थे, जिन्होंने आग बुझाई। अभी हादसे के कारणों की जानकारी नहीं हुई है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान इमारत से लड़ता दिख रहा है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे का वीडियो

ट्विटर पोस्ट

हादसे का बाद का वीडियो