अमेरिका: फ्रीज में इंसान का सिर और शरीर के अन्य टुकड़े मिले, महिला गिरफ्तार
अमेरिका में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन शहर में एक अपार्टमेंट के अंदर पुलिस को फ्रीज में इंसान का कटा सिर और शरीर के अन्य टुकड़े मिले। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, शव की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी स्थानीय समयानुसार सुबह 6:15 बजे अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर पहुंचे थे। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में जासूसों के प्रमुख जोसेफ केनी ने बताया कि फ्रीज में रखे शव की पहचान नहीं हो सकी है और उन्हें इंसान के पूरे टुकड़े मिले हैं।
फ्रीज को टेप से किया गया था बंद
केनी ने बताया कि फ्रीज से गंध बाहर न निकले, इसलिए उसे टेप से बंद किया गया था। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान की प्रक्रिया चल रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने अपार्टमेंट के अंदर से एक 45 वर्षीय महिला हीथर स्टाइंस को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ चोरी के कई वारंट थे। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बताया कि महिला से अभी बयान नहीं लिए गए हैं।
आरोपी महिला का पति भी जेल में
हीथर की 79 वर्षीय चाची एमी स्टाइंस ने बताया कि उनकी भतीजी नशीली दवाओं की समस्याओं से जूझ रही थी और बचाव के लिए कई साल पहले केंटुकी से दूर चली गई थी। उन्होंने बताया कि हीथर अपने पति निकोलस मैक्गी के साथ ब्रुकलिन के अपार्टमेंट में रहती है और सफाई करके पैसे कमाती है। एमी ने अपनी भतीजी से संपर्क की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी। निकोलस धोखाधड़ी के मामले में सितंबर से वर्जीनिया जेल में है।