अमेरिका: अलास्का एयरलाइंस के पायलट ने उड़ान के दौरान बंद किया विमान का इंजन, हादसा टला
क्या है खबर?
अमेरिका में अलास्का एयरलाइंस के ऑफ ड्यूटी पायलट ने यात्रियों की जान उस समय जोखिम में डाल दी, जब उसने विमान का इंजन उड़ान के दौरान बंद कर दिया।
घटना रविवार को तब हुई, जब विमान वाशिंगटन से सैन फ्रांसिस्को जा रहा था। इस दौरान आरोपी 44 वर्षीय पायलट जोसेफ डेविड एमर्सन कॉकपिट जंप सीट पर बैठा था।
एमर्सन को हत्या के प्रयास, लापरवाही और विमान को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
लापरवाही
विमान को सुरक्षित उतारा गया
अलास्का एयरलाइंस ने बयान जारी कर बताया कि होराइजन एयर एम्ब्रेयर E-175 एवरे फ्लाइट 80 यात्रियों के साथ सैन फ्रांसिस्को जा रही थी।
घटना के दौरान कप्तान और प्रथम अधिकारी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए विमान को पोर्टलैंड, ओरेगॉन की ओर मोड़ दिया, जहां सभी यात्री सुरक्षित रूप से उतर गए।
आरोपी पायलट की हरकत से इंजन की शक्ति कम नहीं हुई थी और स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया। मामले की जांच जारी है।
जांच
विमान के पायलट का ऑडियो सामने आया
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के पायलट का एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने इंजन बंद होने की पुष्टि की है।
बता दें कि ऑफ-ड्यूटी पायलटों को आमतौर पर कॉकपिट जंप सीट पर सवारी करने की अनुमति तभी दी जाती है, जब उनके पास कप्तान की अनुमति हो।
2015 में भी जर्मनविंग्स विमान के एक पायलट ने जानबूझकर विमान को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया था। हादसे में 144 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों की मौत हुई थी।