अमेरिका: गुरुद्वारे के बाहर भारतीय सिख की गोली मारकर हत्या, फरवरी में दूसरा ऐसा मामला
अमेरिका के अलबामा राज्य में गुरुद्वारे के बाहर एक भारतीय सिख की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी पहचान राज सिंह (गोल्डी) के रूप में हुई है। वारदात को 24 फरवरी को सेल्मा शहर में गुरुद्वारे के बाहर अंजाम दिया गया। गोल्डी के परिवार को 25 फरवरी को सूचना दी गई। गोल्डी के परिजनों ने मीडिया को बताया कि हत्या के 5 दिन बाद भी उनका पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया है और न देरी की वजह बताई है।
गोल्डी डेढ़ साल पहले गए थे अमेरिका
उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के टांडा साहूवाला गांव के रहने वाले गोल्डी डेढ़ साल पहले अमेरिका पहुंचे थे। वह सिख कीर्तन समूह का हिस्सा थे और उन्हीं के साथ रहते थे। मृतक के बहनोई गुरदीप सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि गुरुद्वारा समिति उनकी मदद कर रही है। उन्होंने सरकार से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। परिवार ने केंद्र सरकार से शव को उत्तर प्रदेश लाए जाने की मांग की है।
अमेरिकी पुलिस ने नस्लीय हिंसा को नकारा
गोल्डी के परिजनों का कहना है कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन यह नफरती अपराध का मामला हो सकता है। सेल्मा पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे नस्लीय कारण नहीं है। सही कारण जानने के लिए जांच हो रही है। बता दें कि फरवरी में अलबामा में ये दूसरे भारतीय की गोली मारकर हत्या की गई है। इससे पहले 15 फरवरी को भारतीय मूल के होटल मालिक को गोली मारी गई थी।