अमेरिका ने सीरिया पर किया बड़ा हवाई हमला, ISIS-अल कायदा के 37 आतंकी मारे गए
अमेरिका ने सीरिया में 37 आतंकियों को बड़े हवाई हमले में मार गिराया है, जिसमें ISIS और अल कायदा से जुड़े सशस्त्र लड़ाके शामिल हैं। यह हमला इस महीने 2 अलग-अलग तारीखों में किया गया है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने रविवार को जारी बयान में कहा कि 16 सितंबर को मध्य सीरिया में और 24 सितंबर को उत्तर पश्चिम सीरिया में यह हवाई हमले किए गए थे। बयान में मारे गए लोगों की पहचान का खुलासा नहीं हुआ है।
पहले हमले में मारे गए 28 आतंकी
अल जजीरा के मुताबिक, 16 सितंबर को एक दूरस्थ ISIS शिविर पर बड़े पैमाने पर हवाई हमल में 4 वरिष्ठ कमांडर सहित कम से कम 28 आतंकी मारे गए हैं। 24 सितंबर को हुए हमले में 9 लड़ाके मारे गए, जिनमें सीरिया से सैन्य अभियानों की देखरेख के लिए जिम्मेदार हुर्रस अल-दीन का एक वरिष्ठ नेता मारवान बासम 'अब्द-अल-रऊफ" भी शामिल था। बता दें कि हुर्रास अल-दीन 2018 में सीरिया में उभरा, जो अल कायदा समर्थकों से जुड़ा था।
सीरिया में पैठ बनाए हुए हैं 900 अमेरिकी सैनिक
सीरिया में अब भी 900 अमेरिकी सैनिक अपनी पैठ बनाए हुए हैं,जो स्थानीय सहयोगियों को सलाह देने और सहायता करने के मिशन पर हैं। अमेरिकी सैनिकों का सीरिया में जमे रहने का एक कारण ISIS को दोबारा उभरने से रोकना भी है, जिसने 2014 में सीरिया और पड़ोसी इराक के कुछ हिस्सों में अपना कब्ज़ा जमा लिया था। सीरिया की सरकार बार-बार अमेरिकी भूमिका के प्रति अपना विरोध जता चुकी है और सेनाओं की वापसी की मांग की है।