अमेरिका: 6 साल के छात्र ने शिक्षिका को गोली मारी, लापरवाही के लिए स्कूल पर मुकदमा
अमेरिका के एक प्राइमरी स्कूल में छह साल के बच्चे ने शिक्षिका को गोली मार दी। मामले में पीड़ित पक्ष के वकील ने रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वकील का कहना है कि शिक्षिका ने स्कूल को तीन बार चेतावनी दी थी कि बच्चे के पास बंदूक है, लेकिन उसने कोई कदम नहीं उठाया। यह आरोप घटना के कई हफ्तों बाद आया है। इसमें 6 जनवरी को वर्जीनिया की शिक्षिका अबिगेल ज्वेर्नर घायल हुई थीं।
बच्चे ने मारी थी एक गोली
अलजजीरा के मुताबिक, बुधवार को वकील डिएन टोसकैनो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बच्चे की एक गोली शिक्षिका को लगी, जिससे उनका सीना और हाथ जख्मी हुआ। वह दो हफ्तों से अस्पताल में हैं। टॉसकैनो ने बताया कि न केवल स्कूल के शिक्षक, बल्कि अन्य कर्मचारियों ने भी प्रबंधन को बताया कि बच्चा अपने बैग में बंदूक लेकर आता है और सभी लोगों को धमकी देता है। मामले में बच्चे के अभिभावकों ने भी खेद जताया था।