
अमेरिका: दिमाग खाने वाले अमीबा से 2 वर्षीय बच्चे की मौत, पानी में हुआ था संक्रमण
क्या है खबर?
अमेरिका के नेवादा में एक 2 वर्षीय बच्चे की मौत नेगलेरिया फाउलेरी के संक्रमण से हो गई। आमतौर पर इसे दिमाग खाने वाला अमीबा भी कहते हैं।
मृतक वुडरो टर्नर बंडी के परिवार का मानना है कि बच्चा तैराकी के दौरान संक्रमण की चपेट में आया। ऐश स्प्रिंग्स में पानी में खेलते समय संक्रमण उसके शरीर में प्रवेश कर गया।
बंडी की मां ब्रियाना ने सोशल मीडिया पर बताया कि बच्चे ने जीने के लिए 7 दिन तक संघर्ष किया।
बीमारी
कैसे पता चला बीमारी का?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर खबर साझा करते हुए ब्रियाना ने बताया कि उनके बच्चे में फ्लू जैसे लक्षण दिखे थे। जब वे उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मेनिनजाइटिस बताया। बाद में मस्तिष्क खाने वाले अमीबा के बारे में पता चला।
बता दें कि अमीबा की चपेट में आने पर कोई भी व्यक्ति 3 साल तक जीवित रह सकता है। इस साल फरवरी में भी अमेरिका में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत अमीबा से हुई थी।