नसरल्लाह के बाद शीर्ष हिजबुल्लाह कमांडर नबील काऊक भी मारा गया, इजरायल ने किया दावा
क्या है खबर?
हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के एक दिन बाद इजरायल रक्षा बल (IDF) ने दावा किया है कि उसने बेरूत पर किए गए लक्षित हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के एक अन्य शीर्ष नेता नबील काऊक को भी मार गिराया है।
IDF के इस दावे के कुछ समय बाद हिजबुल्लाह ने भी काऊक के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। इस तरह काऊक की मौत इजरायल के लिए दोहरी जीत मानी जारी है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
ऐलान
IDF ने एक्स पर किया ऐलान
IDF ने एक्स पर लिखा, 'हिजबुल्लाह की निवारक सुरक्षा इकाई के कमांडर और उनकी कार्यकारी परिषद के सदस्य नबील काऊक को एक सटीक IDF हमले में मार गिराया गया है। IDF हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन में शामिल सभी कमांडरों पर हमला करना और उन्हें खत्म करने की कार्रवाई को आगे भी जारी रखेगी।'
IDF ने कहा, 'वह इजरायल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले और धमकी देने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी।'
परिचय
कौन था हिजबुल्लाह कमांडर काऊक?
काउक हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडरों का करीबी था और इजराइल और उसके नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी हमलों में शामिल रहा था।
वह 1980 के दशक में हिजबुल्लाह में शामिल हुआ था और उसे अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता का एक महत्वपूर्ण स्रोत माना जाता था।
उसने ऑपरेशनल काउंसिल में दक्षिणी क्षेत्र के डिप्टी कमांडर, दक्षिणी क्षेत्र के कमांडर और ऑपरेशनल काउंसिल के डिप्टी कमांडर के रूप में कार्य किया था। उसे नरसल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी भी माना जाता था।
चेतावनी
ईरान ने दी बदला लेने की चेतावनी
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने कहा कि वह नरसल्लाह की मौत का इजरायल से बदला लिए बिना शांत नहीं बैठेंगे। निश्चित रूप से नसरल्लाह की मौत एक बड़ी क्षति है, लेकिन इससे उनके प्रतिरोध में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि जैसे हिजबुल्लाह के पूर्व जनरल सेक्रेटरी सैय्यद अब्बास अल मुसावी की मौत ने समूह को एकजुट किया था, वैसे ही नरसल्लाह की मौत के बाद उसके समूह की ताकत और अधिक बढ़ेगी।
पृष्ठभूमि
कैसे हुई थी नरसल्लाह सहित अन्य की मौत?
इजरायल ने 27 सितंबर को खूफिया सूचना के आधार पर वायुसेना के विमानों से हिज्बुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर लक्षित हमला किया, जो दाहियेह क्षेत्र में एक रहवासी इमारत के तल में स्थित था।
इस हमले में नसरल्लाह, उसकी बेटी और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी सहित कुल 9 कमांडरों की मौत हो गई थी।
IDF ने सबसे पहले नरसल्लाह की मौत का दावा किया था। उसके बाद हिजबुल्लाह ने भी उसकी मौत की पुष्टि कर दी थी।