LOADING...
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और ISI प्रमुख समेत 2 जनरल को वीजा नहीं दिया
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री समेत कई अधिकारियों को अफगानिस्तान ने वीजा देने से इंकार किया

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और ISI प्रमुख समेत 2 जनरल को वीजा नहीं दिया

लेखन गजेंद्र
Oct 14, 2025
09:15 am

क्या है खबर?

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ हाल में बढ़े तनाव के बीच बड़ा झटका दिया है। यहां की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, ISI प्रमुख असीम मलिक और 2 अन्य पाकिस्तानी जनरलों को वीजा देने से इंकार कर दिया है। टोलो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों ने अफगानिस्तान की यात्रा के लिए पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग मौकों पर वीजा के लिए अनुरोध किया था, जिसे हर बार अस्वीकार किया गया है।

वीजा

तालिबान सरकार ने क्या कहा?

टोलो न्यूज ने इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के बयान से पुष्टि की कि अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के कारण पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की काबुल यात्रा के अनुरोध को अस्वीकार किया गया है। मुजाहिद ने बताया कि पाकिस्तान ने अपने उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को अफगानिस्तान आने के लिए कहा था, लेकिन हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के कारण अमीरात ने यात्रा की अनुमति नहीं दी। अभी तक पाकिस्तानी अधिकारियों ने वीजा अस्वीकृति पर औपचारिक बयान नहीं दिया है।

झटका

पाकिस्तान के काबुल शांति प्रयासों को झटका

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हाल ही में तनाव बढ़ गया है, जिसके बाद दोनों तरफ से सीमा पर गोलीबारी और हवाई हमले हुए हैं। पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर संघर्ष में उसके 23 सैनिक और 200 तालिबानी मारे जाने की पुष्टि की है, जबकि तालिबान सरकार ने 58 पाक सैनिक मारे जाने की बात कही है। सऊदी अरब के अनुरोध पर तालिबान ने हमले रोक दिए हैं। इसके बाद पाकिस्तानी अधिकारी शांति वार्ता के लिए अफगानिस्तान आना चाहते हैं।