अफगानिस्तान: ठंड ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, अब तक 124 की मौत
क्या है खबर?
अफगानिस्तान इस समय 15 सालों की अपनी सबसे प्रचंड ठंड का मुकाबला कर रहा है। अब तक 124 लोगों की ठंड से मौत हो चुकी है।
तालिबान सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता ने BBC को बताया कि पिछले कई दिनों से पड़ रही ठंंड से इंसानों के अलावा 70,000 से अधिक पशु भी मारे जा चुके हैं।
यहां काबुल समेत कई इलाकों में तापमान माइनस 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
आपदा
मरने वालों में अधिकतर ग्रामीण
BBC के मुताबिक, मंत्री मुल्ला मोहम्मद अब्बास अखुंद ने बताया कि बर्फ से कई रास्ते कट चुके हैं और बचाव के लिए भेजे गए हेलिकॉप्टर पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं उतर सके।
मंत्री के मुताबिक, मरने वालों में अधिकतर ग्रामीण और चरवाहे हैं। यह संख्या और बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों में तापमान बढ़ने के संकेत हैं।
बता दें, तालिबान ने महिलाओं को NGO में काम करने से रोक दिया है, जिससे एजेंसियों ने संचालन बंद कर दिया।