Page Loader
अफगानिस्तान की पूर्व सांसद मुरसल नबीजादा और उनके अंगरक्षक की गोली मारकर हत्या
अफगानिस्तान की पूर्व सांसद मुरसल नबीजादा और उनके अंगरक्षक की गोली मारकर हत्या (तस्वीरः ट्विटर/@Qayssediqi)

अफगानिस्तान की पूर्व सांसद मुरसल नबीजादा और उनके अंगरक्षक की गोली मारकर हत्या

लेखन गजेंद्र
Jan 16, 2023
01:02 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान की पूर्व सांसद मुरसल नबीजादा और उनके अंगरक्षक की अज्ञात लोगों ने राजधानी काबुल स्थित उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मुरसल उन चंद महिला सांसदों में थीं, जो तालिबान के अगस्त, 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद भी काबुल में रह रही थीं। तालिबान का शासन आने के बाद यह पहली बार है जब किसी पूर्व सांसद की हत्या शहर में की गई है।

वारदात

पुलिस के पास हत्या के कारणोंं का जवाब नहीं

द गार्डियन के मुताबिक, स्थानीय पुलिस प्रमुख मौलवी हमीदुल्लाह खालिद ने बताया कि हत्या शनिवार सुबह 03ः00 बजे तब हुई जब मुरसल और उनके अंगरक्षक उनके कार्यालय में थे। हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मुरसल के भाई और एक अन्य अंगरक्षक घायल हुए हैं, जबकि तीसरा अंगरक्षक पैसे और जेवरात लेकर फरार हो गया। मुरसल 2019 में सांसद चुनी गई थीं और काबुल स्थित कार्यालय में बैठती थीं। वह संसदीय रक्षा समिति की सदस्य रह चुकी हैं।