अबू धाबी के क्राउन प्रिंस सितंबर में दिल्ली आएंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी मुलाकात
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सितंबर में अपनी आधिकारिक यात्रा पर भारत आएंगे। इस दौरान वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। क्राउन प्रिंस का दिल्ली दौरा प्रधानमंत्री मोदी की फरवरी में हुई अबू धाबी की यात्रा के बाद हो रहा है, जिसमें मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की थी। क्राउन प्रिंस संभवतः 8 सितंबर को दिल्ली आएंगे।
जनवरी में गुजरात आए थे UAE के राष्ट्रपति
UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जनवरी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण में भाग लेने के लिए आए थे। राष्ट्रपति उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उस यात्रा के दौरान शेख मोहम्मद और प्रधानमंत्री मोदी ने एक साथ निवेश सहयोग पर कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए थे। दोनों नेताओं ने भारत-UAE द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा भी की थी। बता दें कि शेख खालिद को मार्च 2023 में क्राउन प्रिंस बनाया गया है।
क्या है इस यात्रा के मायने?
दिल्ली में क्राउन प्रिंस के आगमन पर उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अन्य मंत्रियों और अधिकारियों से भी होगी। भारत और UAE के नेताओं के बीच हाल में जो मुलाकात हुई थी उसमें दोनों देशों ने आर्थिक और वाणिज्यिक सहयोग बढ़ाने और नए क्षेत्रों की खोज करने पर जोर दिया था। विदेश मंत्रालय की मानें तो दोनों देशों में द्विपक्षीय व्यापार लगभग 7,130 अरब रुपये तक पहुंच गया है और 2030 तक दोनों इसे बढ़ाना चाहते हैं।