Page Loader
प्रशांत महासागर में आया 7.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की आशंका
प्रशांत महासागर में आए भूंकप से सुनामी की आशंका (तस्वीर: pexels)

प्रशांत महासागर में आया 7.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की आशंका

लेखन गजेंद्र
May 19, 2023
11:06 am

क्या है खबर?

न्यू कैलेडोनिया के पास प्रशांत महासागर में आए शुक्रवार वार तेज भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.7 बताई जा रही है। भूकंप के बाद सुनामी की आशंका जताई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू कैलेडोनिया, फिजी और वानूआतू देशों के क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड हॉवे द्वीप के लिए भी चेतावनी है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप जमीन के 10 किलोमीटर की गहराई में आया था।

भूकंप

वानूआतू ने जारी की सुमानी की संभावना

दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप राष्ट्र वानूआतु के मौसम विज्ञान विभाग ने भूकंप के बाद सुनामी के खतरे के प्रति आगाह किया है। उन्होंने बताया कि इससे आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही हो सकती है। वानूआतू राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कार्यालय की ओर से लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। बता दें कि बुधवार को मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला में भी 6.4 तीव्रता का भूंकप आया था। हालांकि, इससे किसी नुकसान की खबर नहीं थी।

ट्विटर पोस्ट

अमेरिका की एजेंसी ने भूंकप को लेकर ट्वीट किया