
अमेरिका: 2 दिन में 6 जगह हुईं गोलीबारी की घटनाएं, सैनिक समेत 6 लोगों की मौत
क्या है खबर?
अमेरिका में पिछले 2 दिन में अलग-अलग राज्यों में 6 जगह गोलीबारी की घटनाएं हुईं, जिनमें पेंसिल्वेनिया के एक सैनिक समेत 6 लोगों की मौत हो गई। गोलीबारी की ये घटनाएं शिकागो, वाशिंगटन, पेंसिल्वेनिया, सेंट लुइस, दक्षिणी कैलिफोर्निया और बाल्टीमोर में हुईं।
मामले पर कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डैनियल का कहना है कि कोई घटना सामूहिक हत्या का प्रयास नहीं लगती।
बता दें कि अमेरिका में पिछले कुछ वर्षों में गोलीबारी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
हिंसा
शिकागो में 23 लोगों को मारी गई गोली
शिकागो के विलोब्रुक में रविवार को पार्किंग में एक शांति सभा के दौरान कम से कम 23 लोगों को गोली मारी गई। हमले का मकसद अभी पता नहीं चला है।
वाशिंगटन में एक संगीत समारोह के दौरान भीड़ पर गोलीबारी की गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। संदिग्ध हमलावर को गोली मारकर पकड़ लिया गया।
सेंट्रल पेंसिल्वेनिया में एक बंदूकधारी ने एक सैनिक पर गोली चला दी। इसके अलावा सेंट लुइस, बाल्टीमोर और कैलिफोर्निया में भी गोलीबारी हुई।