
चीन: LPG लीक होने से रेस्तरां में भयंकर विस्फोट, 31 लोगों की मौत
क्या है खबर?
चीन के उत्तर-पश्चिमी शहर यिनचुआन के एक रेस्तरां में बुधवार को लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) लीक होने से जबरदस्त धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से 31 लोगों की मौत हो गई।
सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, हादसे में 7 से अधिक लोग घायल हुए हैं और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि जिस रेस्तरां में धमाका हुआ, वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
हादसा
चीन में चल रहा है ड्रैगन बोट फेस्टिवल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस फुयांग बारबेक्यू रेस्तरां में धमाका हुआ, वह यिनयुआन शहर के रिहायशी इलाके में स्थित है। यिनयुआन चीन के निंजिया प्रांत की राजधानी है।
बताया जा रहा है कि चीन में 3 दिन का ड्रैगन बोट फेस्टिवल चल रहा है। ऐसे में लोग बड़ी संख्या में घूमने निकल रहे हैं और रेस्तरां में भीड़ दिख रही है।
घटना के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सभी संस्थानों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद राहत कार्य में जुटीं चीन की एजेंसियां
BREAKING: Gas explosion rips through restaurant in northern China, killing at least 31 people pic.twitter.com/X8lBqh5qCE
— BNO News (@BNONews) June 22, 2023