फ्रांस में फंसे 303 भारतीय यात्री आज भर सकते हैं उड़ान, 3 दिन बाद मिली अनुमति
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से 303 भारतीय यात्रियों को लेकर निकारागुआ जा रहे विमान को फ्रांस में उतार लिया गया था। इस विमान को 3 दिन बाद फ्रांस छोड़ने की अनुमति दे दी गई है। खबर है कि यह विमान आज (25 दिसंबर) फ्रांस से उड़ान भर सकता है, जिसे फ्रांसीसी अधिकारियों ने वैट्री हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए रोक रखा था। हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान यात्रियों को लेकर कहां जाएगा।
फ्रांस की कोर्ट ने सुनवाई रद्द करने का किया फैसला
समाचार चैनल BFM टीवी के अनुसार, फ्रांस की कोर्ट ने रोमानिया की लीजेंड एयरलाइंस के A340 विमान को देश छोड़ने की अनुमति दे दी और प्रक्रिया में अनियमितता का हवाला देते हुए सुनवाई रद्द करने का फैसला किया है। गुरुवार को यह विमान 303 भारतीय यात्रियों को लेकर दुबई से निकारागुआ की ओर निकला था। इसे पेरिस से 150 किलोमीटर पहले वैट्री हवाई अड्डे पर ईंधन भरने के दौरान 'मानव तस्करी' के संदेह पर फ्रांस पुलिस ने रोक दिया था।
विमान सवार यात्रियों से न्यायाधीशों ने की पूछताछ
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, विमान में सवार यात्रियों से उनकी यात्रा की 'शर्तों और उद्देश्यों' को सत्यापित करने के लिए रविवार को 4 न्यायाधीशों द्वारा पूछताछ की गई। विमान में सवार 303 भारतीय यात्रियों में 11 नाबालिग भी शामिल थे। मानव तस्करी के संदेह होने पर विमान में सवार 2 यात्रियों को हिरासत में लेकर फ्रांसीसी पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई। हालांकि, लीजेंड एयरलाइंस ने किसी भी मानव तस्करी में शामिल होने से इनकार किया है।
विमान में पंजाब और गुजरात से हैं अधिकांश यात्री
न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में सवार ज्यादातर भारतीय पंजाब और गुजरात के बताए गए हैं। ये लोग निकारागुआ से अमेरिका में घुसना चाहते थे। फ्रांस के न्यायाधीशों द्वारा सुनवाई रद्द किए जाने के बाद अब इस विमान से फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे से सोमवार को दोबारा उड़ान भरने की उम्मीद है। हालांकि, यह विमान कहां जाएगा, यह अभी तक पता नहीं है। यह विमान भारत, निकारागुआ या दुबई कहीं भी उड़ान पर सकता है।
मानव तस्करी में शामिल होने पर 20 साल सजा का प्रावधान
फ्रांस में मानव तस्करी में शामिल होने पर 20 साल की सजा का प्रावधान है। यहां अगर कोई विदेशी नागरिक उतरता है और उसे किसी कारण रोका जाता है तो फ्रांसीसी सीमा पुलिस 4 दिनों तक उसे रोक सकती है। फ्रांसीसी कानून उस अवधि को 8 दिनों तक बढ़ाने की अनुमति देता है। अगर कोई फ्रांसीसी कोर्ट जांच आगे बढ़ाने की मंजूरी देता है तो असाधारण परिस्थितियों में 8 दिन या अधिकतम 26 दिनों तक पुलिस उसे रोक सकती है।