फ्रांस: 300 भारतीय यात्रियों वाले विमान को 'मानव तस्करी' के संदेह में क्यों रोका गया?
क्या है खबर?
फ्रांस के अधिकारियों ने दुबई से मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ जा रहे A340 विमान को शुक्रवार को रोक लिया। इस मामले में फ्रांसीसी पुलिस 2 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। यह दोनों ही व्यक्ति यात्रियों में से थे।
फ्रांस में भारतीय दूतावास ने भी अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है और कहा है कि वह स्थिति की जांच कर रहे हैं।
संदेह
विमान को 'मानव तस्करी' के संदेह में रोका गया
पेरिस अभियोजक कार्यालय के अनुसार, एयरबस A340 ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से उड़ान भरी थी। गुप्त सूचना मिलने के बाद इस विमान को 'मानव तस्करी' के संदेह में पूर्वी फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे पर रोका गया।
कार्यालय ने कहा कि 303 यात्रियों और केबिन क्रू की पहचान की जांच की जा रही। इन यात्रियों को कहां और किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था, इसकी भी जांच हो रही है जिनमें कुछ नाबालिग भी हैं।
योजना
यात्रियों को अमेरिका ले जाने की थी योजना
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि यात्रियों ने अमेरिका या कनाडा में अवैध प्रवेश का प्रयास करने के लिए मध्य अमेरिका की यात्रा करने की योजना बनाई होगी।
जब यह सभी फ्रांस पहुंचे तो पहले इन्हें विमान में रखा गया, लेकिन फिर बाहर निकालकर टर्मिनल भवन में ले जाया गया।
पुलिस को इसी दौरान जानकारी मिली कि कुछ यात्री 'मानव तस्करी' का शिकार बनने जा रहे हैं। फिर पुलिस ने पूरे हवाई अड्डे को घेर लिया।
जांच
भारतीय दूतावास मामले की जांच में जुटा
भारतीय अधिकारियों ने काउंसलर पहुंच की मांग की थी और यह दे दिया गया है। एक टीम को पेरिस से वैट्री हवाई अड्डे के लिए रवाना किया गया।
फ्रांस में भारतीय दूतावास ने एक्स पर कहा कि पेरिस में अधिकारियों ने उन्हें स्थिति की जानकारी दी है।
दूतावास ने कहा, "दूतावास की टीम पहुंच गई है और कांसुलर पहुंच प्राप्त कर ली है। हम स्थिति की जांच कर रहे हैं, साथ ही यात्रियों की भलाई भी सुनिश्चित कर रहे हैं।"
पुलिस
प्राइवेट कंपनी का है विमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस विमान को फ्रांस के एयरपोर्ट पर रोका गया है वह रोमानिया की लीजेंड एयरलाइंस कंपनी का है। इस विमान का वाट्री एयरपोर्ट पर फ्यूल और टेक्निकल मेंटेनेंस के लिए पहले से उतरना तय था, लेकिन लैंडिंग के कुछ देर बाद ही पुलिस ने इस विमान को कब्जे में ले लिया।
इस मामले की जांच एंटी ऑर्गनाइज्ड क्राइम यूनिट को सौंपी गई है। फिलहाल जांच पूरी होने तक यात्रियों को रिसेप्शन हॉल में रखा गया है।
जांच
फ्रांस में इस तरह की यात्रा को रोकने के क्या है नियम?
बता दें कि वैट्री हवाई अड्डा पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। यदि कोई विदेशी नागरिक फ्रांस में उतरता है और उसे किसी कारण रोका जाता है तो फ्रांसीसी सीमा पुलिस शुरू में 4 दिनों तक उसे रोक सकती है।
फ्रांसीसी कानून उस अवधि को 8 दिनों तक बढ़ाने की अनुमति देता है। यदि कोई न्यायाधीश इसकी मंजूरी देता है तो असाधारण परिस्थितियों में 8 दिन या अधिकतम 26 दिनों तक फ्रांस पुलिस उसे रोक सकती है।