
अमेरिका के 2 दक्षिणी राज्यों में आए भीषण तूफान में हुई 20 लोगों की मौत
क्या है खबर?
अमेरिका के 2 दक्षिण राज्य मिसौरी और केंटकी में शुक्रवार को आए भीषण तूफान के कारण घटित हादसों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
तूफान की भयवहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कई घरों की छतें उखड़ गईं और अधिकतर घरों की दीवारें गिर गई।
दोनों राज्यों में पेड़ उखड़कर सड़कों पर आ गए। ऐसे में अभी वहां राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
हादसा
केंटकी में हुई 14 लोगों की मौत
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर ने एक्स पर लिखा, 'केंटकीवासियों हमें बताते हुए दुख हो रहा है कि कल रात आए भीषण तूफान में हमने कम से कम 14 लोगों को खो दिया है। जैसे-जैसे हमे और जानकारी मिल रही है, उससे आशंका है कि मृतकों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। कृपया सभी प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना करें।'
इसी तरह कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि तूफान से मिसौरी में 7 लोगों की मौत हो गई।
पुष्टि
मिसौरी में 5 लोगों की मौत की हुई पुष्टि
वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, मिसौरी के सेंट लुईस शहर में आए तूफान के कारण 5 लोगों की मौत हो गई।
शहर की मेयर कैरा स्पेंसर ने शुक्रवार रात कहा, "हमारा शहर आज रात शोक मना रहा है। जीवन की हानि और विनाश वास्तव में भयावह है।"
बता दें कि सेंट लुईस में आए तूफान से कई दर्जन लोग घायल हो गए और हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा 1 लाख से अधिक लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।