Page Loader
जापान में हवाई अड्डे पर 2 विमान आपस में टकराए, 2 हफ्ते में दूसरा ऐसा हादसा
जापान में एक बार फिर विमान आपस में टकराए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जापान में हवाई अड्डे पर 2 विमान आपस में टकराए, 2 हफ्ते में दूसरा ऐसा हादसा

Jan 16, 2024
05:53 pm

क्या है खबर?

जापान में एक बार फिर मंगलवार को एक हवाई अड्डे पर दो विमान आपस में टकरा गए। यह हादसा स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे होक्काइडो स्थित न्यू चिटोस हवाई अड्डे पर हुआ। हादसे में कोरियन एयर का यात्री विमान और कैथे पैसिफिक का विमान आपस में टकराए। द सन के अनुसार, हादसे के समय कोरियाई विमान में चालक दल समेत 289 यात्री थे, वहीं कैथे पैसिफिक के जहाज में एक भी यात्री नहीं था। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

घटना

कैसे हुआ हादसा?

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और कोरियन एयर के प्रवक्ता के अनुसार, हवाई अड्डे पर भारी मात्रा में बर्फबारी हुई थी, जिसके कारण कोरियन एयर के विमान के आगे लगा थर्ड-पार्टी ग्राउंड हैंडलर व्हीकल फिसल गया। इससे विमान पास ही खड़े कैथे पैसिफिक के विमान से टकरा गया और इसे छूते हुए निकल गया। गनीमत रही कि हादसे के समय दोनों विमान जमीन पर थे, वर्ना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

अन्य हादसा

2 जनवरी को भी जापान में आपस में टकराए थे 2 यात्री विमान

जापान में 2 जनवरी को भी टोक्यो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर 2 विमान आपस में टकरा गए थे। 367 यात्री और चालक दल के 12 सदस्यों वाले यात्री विमान के उतरने के दौरान रनवे पर तटरक्षक विमान से टकराने के बाद ये हादसा हुआ था। दुर्घटना के बाद यात्री विमान चंद घंटों के अंदर ही पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। हालांकि, इसके सभी यात्री सुरक्षित बच गए, वहीं तटरक्षक विमान में सवार 5 कर्मचारी मारे गए।