जापान: दूसरे विमान से टकराकर जलकर खाक हुआ यात्री विमान, चमत्कारिक तरीके से बचे 367 यात्री
जापान की राजधानी टोक्यो स्थित हनेडा हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस का एक यात्री विमान तटरक्षक दल के विमान से टकराकर जलकर खाक हो गया। जापान टाइम्स के मुताबिक, होक्काइडो के शिन-चिटोस हवाई अड्डे से हनेडा हवाई अड्डे आ रहे JAL 516 विमान के रनवे पर उतरने के दौरान ये हादसा हुआ। हादसे के समय विमान में 367 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। सभी को बचा लिया गया। तटरक्षक विमान में सवार 5 लोग मारे गए।
कैसे लगी आग?
रिपोर्ट के मुताबिक, जापान एयरलाइंस का एयरबस विमान रनवे पर उतरते समय तटरक्षक विमान से टकरा गया, जिससे इसमें आग लग गई। सोशल मीडिया में रनवे पर दौड़ता विमान आग की लपटों से घिरा नजर आ रहा है। आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों की टीम लगी हुई हैं। हनेडा के सभी रनवे फिलहाल बंद कर दिए गए हैं। हादसे के समय तटरक्षक विमान में 6 लोग सवार थे, जिसमें से कैप्टन भाग निकला, लेकिन बाकी 5 की मौत हो गई।
भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री ले जा रहा था तटरक्षक विमान
रिपोर्ट के मुताबिक, तटरक्षक विमान सोमवार को आए भूकंपों से प्रभावित क्षेत्र की सहायता के लिए राहत सामग्री लेकर निगाटा प्रांत में एक अड्डे के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन उससे पहले ही हादसे का शिकार हो गया। दोनों विमान आपस में कैसे टकराए, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। भूमि, बुनियादी ढांचा, परिवहन और पर्यटन मंत्रालय ने तत्काल जांच कर नुकसान का अनुमान लगाने का आदेश दिया है।
यात्रियों को बचना किसी चमत्कार से कम नहीं
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में यात्री विमान को धू-धू कर जलते हुए देखा जा सकता है। विमान की स्थिति को देखते हुए इसमें सवार सभी यात्रियों के बचने को एक चमत्कार ही माना जा रहा है। इसके लिए चालक दल सदस्य और बचावकर्मियों की जमकर तारीफ हो रही है। यात्रियों को एक फूलने वाले स्लाइडर के जरिए जल्दी-जल्दी विमान से बाहर निकाला गया और इसका भी एक वीडियो सामने आया है।
हादसे का वीडियो
2 घंटे बाद तक जलता रहा विमान, प्रधानमंत्री रख रहे नजर
विमान में लगी आग कितनी भयंकर थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फायर ब्रिगेड की कई 70 मशीनें मौके पर होने के बावजूद लगभग 2 घंटे बाद भी विमान जल रहा है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और उन्होंने एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए एक आपातकालीन केंद्र बनाया है। हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।