अमेरिका: न्यूयॉर्क की अपार्टमेंट इमारत में भीषण आग, 9 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक अपार्टमेंट इमारत में आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में नौ बच्चे भी शामिल हैं। ये पिछले 30 सालों में न्यूयॉर्क की सबसे बड़ी आग त्रासदी है। शुरूआती जांच में एक इलेक्ट्रिक हीटर की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार, अपार्टमेंट का दरवाजा खुले होने के कारण आग जल्द ही बाकियों को अपार्टमेंट में भी फैल गई।
सुबह लगभग 11 बजे लगी आग, इमारते में ही फंसे लोग
आग स्थानीय समयानुसार लगभग 11 बजे न्यूयॉर्क शहर स्थित ब्रोंक्स चिड़ियाघर के पास ईस्ट 181वीं स्ट्रीट की एक 19 मंजिला इमारत में लगी। इमारत में इस तरह की परिस्थिति के लिए कोई भी आपातकालीन निकास नहीं था, इसलिए लोग आग लगने पर इमारत के अंदर ही फंस गए। पड़ोसियों ने अपार्टमेंट्स में फंसे लोगों को बाहर हाथ हिलाते और मदद के लिए पुकारते हुए देखा। एक पड़ोसी जॉर्ज किंग ने कहा कि उन्होंने 15 साल में ऐसे दृश्य नहीं देखे।
तीसरी या चौथी मंजिल पर हुई आग की शुरूआत- फायर विभाग
न्यूयॉर्क शहर के फायर विभाग के प्रमुख डेनियल निग्रो ने बताया कि आग की शुरूआत इमारत की तीसरी या चौथी मंजिल पर स्थित एक अपार्टमेंट से हुई और इसने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया। उन्होंने कहा कि आग बहुत भीषण थी और बचावकर्मियों को हर मंजिल और जहां तक कि सीढ़ियों पर भी पीड़ित मिले। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियोज में इमारत से आग की लपटें निकलते हुए देखा जा सकता है।
किशोरों ने पाइप के सहारे उतर कर बचाई जान
घटना में 63 लोग घायल, कई को पड़ा दिल और सांस का दौरा
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि घटना में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें नौ बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने इस सभी मौतों पर दुख व्यक्त किया। एडम्स ने घटना में 63 लोगों के घायल होने की जानकारी भी दी जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का पांच अस्पतालों में इलाज चल रहा है और इनमें से कुछ को दिल का और सांस का दौरा पड़ा है।
न्यूयॉर्क में आखिरी बार 1990 में लगी थी इतनी भीषण आग
बता दें कि न्यूयॉर्क शहर में पिछली बार इतनी भीषण आग 1990 में ब्रोंक्स में ही लगी थी। हैप्पी लैंड नाइट क्लब में लगी इस आग में 87 लोगों की मौत हुई थी। दिसंबर, 2017 में भी ब्रोंक्स की एक अपार्टमेंट इमारत में आग लगी थी। इसमें 13 लोग मारे गए थे और ये पिछले 25 सालों की सबसे बड़ी आग त्रासदी थी। मेयर ने भी रविवार की घटना को सबसे बड़ी आग त्रासदियों में से एक बताया है।