Page Loader
अमेरिका: यूट्यूबर ने व्यूज पाने के लिए जानबूझकर दुर्घटनाग्रस्त किया अपना विमान, अब भुगतेगा सजा
इस व्यक्ति ने जानबूझकर दुर्घनाग्रस्त किया अपना विमान

अमेरिका: यूट्यूबर ने व्यूज पाने के लिए जानबूझकर दुर्घटनाग्रस्त किया अपना विमान, अब भुगतेगा सजा

लेखन गौसिया
Dec 05, 2023
04:57 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर लोग व्यूज पाने के लिए ऐसी अजीबोगरीब हरकतें करते हैं, जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। अमेरिका में रहने वाले एक यूट्यूबर ने भी व्यूज और लाइक्स पाने के लिए सारी हदें पार कर दीं। इस व्यक्ति ने 2021 में व्यूज की खातिर अपना खुद का विमान जानबूझकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया था। सजा से बचने के लिए वह झूठ बोला, लेकिन बच नहीं पाया। अब वह 6 महीने जेल में रहेगा।

मामला

क्या है मामला?

30 वर्षीय यूट्यूबर ट्रेवर डेनियल जैकब एक अनुभवी पायलट और पूर्व ओलंपिक एथलीट हैं। उन्होंने 2021 में अपने वीडियोज में व्यूज पाने के लिए अपने छोटे विमान को जानबूझकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया था। उन्होंने इसी से जुड़ा एक वीडियो 'आई क्रैश्ड माई एयरप्लेन' कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उस वीडियो में दिखाया गया कि सांता बारबरा काउंटी के पहाड़ी लॉस पैड्रेस नेशनल फॉरेस्ट के ऊपर जैकब के विमान का इंजन खराब हो गया।

विमान क्रैश

पहले से ही पैराशूट पहनकर रखते हैं जैकब

इंजन खराब होने के बाद जैकब कैमरे के साथ विमान से बाहद कूद जाते हैं। बता दें कि जैकब पहले से ही पैराशूट पहन कर रखते हैं, जैसे कि उन्हें पता था कि ऐसा होने वाला है। विमान के पंख और पिछले हिस्से पर लगे कैमरों ने दुर्घटना के सभी पलों को कैद कर लिया था। उसमें साफ दिख रहा है कि जैकब के उतरने के बाद विमान अनियंत्रित हो जाता है और जंगल में क्रैश हो जाता है।

जानकारी

मामला सामने आने के बाद शुरू हुई जांच 

वीडियो के मुताबिक, विमान क्रैश होने के बाद जैकब दुर्घटनास्थल की ओर जाते हैं और विमान पर लगे कैमरों से वीडियो बरामद कर लेते हैं। यह मामला सामने आने के बाद कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के संघीय अभियोजक जांच में जुट जाते हैं।

जांच

जांचकर्ताओं से झूठ बोलें जैकब

संघीय अभियोजकों के मुताबिक, जब जांचकर्ताओं ने जैकब से पूछताछ की तो उन्होंने झूठ बोला। जैकब ने सबसे पहले झूठ बोला कि उन्होंने ये जानबूझकर नहीं किया। इसके बाद उन्होंने जांचकर्ताओं से दुर्घटनास्थल की जानकारी न होने के बारे में भी झूठ कहा। इसके बाद जैकब ने संघीय जांच को विफल करने के लिए दुर्घटनास्थल पर जाकर विमान के मलबे को नष्ट कर दिया।

सजा

आखिर में जैकब ने स्वीकार किया अपना दोष 

जांच के दौरान जैकब ने कई झूठ बोलें। यहां तक कि उन्होंने संघीय उड्डयन प्रशासन के सुरक्षा निरीक्षक से भी झूठ बोला था, लेकिन आखिर में उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। अभियोजकों ने बताया कि जैकब ने भले ही ऐसा सोशल मीडिया पर वायरल और समाचार कवरेज के लिए किया था, लेकिन इसके लिए इस प्रकार का व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

जानकारी

जैकब के वकीलों ने उन्हें जेल नहीं भेजने का किया अनुरोध

फिलहाल इस मामले में जैकब के वकीलों ने अनुरोध किया है कि जैकब को जेल भेजने की बजाय उन्हें प्रोबेशन पर रखा जाए। अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के दौरान जैकब अकेले रह रहे थे और उस दौरान उन्होंने ऐसे बुरे विकल्पों की एक श्रृंखला बनाई, जिसे करने के बाद अब वे अपराध में शामिल हो गये। फिलहाल जैकब को इसका काफी खेद है और उन्हें अपने इस अपराध के परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो