Page Loader
लाइटहाउस की देखभाल के लिए मिल रहा है Rs. 91 लाख का वेतन, जानें

लाइटहाउस की देखभाल के लिए मिल रहा है Rs. 91 लाख का वेतन, जानें

Jan 10, 2019
08:40 pm

क्या है खबर?

जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पैसों की ज़रूरत होती है। कई लोग पैसे कमाने के लिए ख़ुद का बिज़नेस करते हैं तो वहीं कई लोग नौकरी करते हैं। नौकरी की बात आते ही लोग ज़्यादा से ज़्यादा वेतन वाली नौकरी करना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बदले आपको Rs. 91 लाख का वेतन दिया जाएगा।

वेतन

दो लोगों में बांटा जाएगा वेतन

CNN की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के एक द्वीप पर एक अजीबो-गरीब नौकरी निकाली गई है, जिसमें वेतन के तौर पर 1 लाख 30 हज़ार डॉलर (लगभग Rs. 91 लाख) दिए जाएँगे। इस नौकरी के अंतर्गत द्वीप पर स्थित ऐतिहासिक लाइटहाउस की देखरेख करनी है। इस लाइटहाउस का नाम 'ईस्ट ब्रदर लाइट स्टेशन' है। बता दें कि यह भारी-भरकम वेतन किसी व्यक्ति को अकेले नहीं मिलेगा बल्कि दो लोगों में बांटा जाएगा।

जानकारी

1874 में बनाया गया था लाइटहाउस

जानकारी के अनुसार यह लाइटहाउस 1874 में आस-पास के नाविकों को रास्ता दिखाने के लिए बनाया गया था। सन 1960 में इस लाइटहाउस को स्वचालित बना दिया गया था। यह लाइटहाउस अभी तक काम कर रहा है।

रखरखाव

लाइट हाउस की देखभाल करती है ईस्ट ब्रदर लाइट हाउस संस्था

अभी इस लाइटहाउस का मालिकाना हक़ अमेरिकन तटरक्षक बल के पास है और देख-रेख की ज़िम्मेदारी गैर लाभकारी समूह ईस्ट ब्रदर लाइट हाउस को दी गई है। सन 1979 से ही इस लाइटहाउस पर बेड और ब्रेकफ़ास्ट के साथ पर्यटकों के ठहरने का इंतज़ाम चल रहा है। बता दें बेड और ब्रेकफ़ास्ट सुविधा से प्राप्त होने वाले राजस्व का इस्तेमाल, इस ऐतिहासिक इमारत के रखरखाव और मरम्मत में किया जाता है।

योग्यता

नौकरी करने के लिए होना चाहिए आतिथ्य उद्योग का अनुभव

कैलिफ़ोर्निया के रिचमंड के मेयर टॉम बट्ट ने CNN से बात करते हुए बताया, "मैंने इस लाइटहाउस पर 40 साल तक काम किया। शुरुआत में इसे छोड़ दिया गया था, बाद में हमने इसकी देखरेख के लिए राजस्व प्राप्त करने का तरीक़ा ढूँढ निकाला।" टॉम 'ईस्ट ब्रदर संस्था' के प्रमुख हैं। संस्था की वेबसाइट के अनुसार, इस नौकरी के लिए उम्मीदवार के पास आतिथ्य उद्योग (Hospitality Management) में अनुभव और अमेरिकी कोस्ट गार्ड कमर्शियल बोट ऑपरेटर लाइसेंस होना ज़रूरी है।