गिनीज बुक में दर्ज हैं ये पांच सबसे अजीबो-गरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर हो जाएंगे हैरान
दुनियाभर में आज के समय में ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जिनको कुछ अलग करने का जुनून हमेशा से ही सवार रहता है। फिर चाहे देर तक अपने पार्टनर को किस करना हो या सबसे लंबे नाखून या बालों को बढ़ाने की बात हो, कई लोग अपने अजीबो-गरीब जुनून को वर्ल्ड रिकॉर्ड में तब्दील कर चुके हैं। आइए जानें कुछ ऐसे ही लोगों के बारे में जिनके अजीबो-गरीब जुनून ने ही उन्हें विश्वभर में पहचान दिलाई है।
सर्वाधिक पियर्सिंग वूमन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं, जिनको पियर्सिंग कराने का शौक है और उन्हीं में से एक हैं इलेन डेविडसन। इन्होंने अपने पूरे शरीर में इतनी पियर्सिंग कराई है कि अब ये समझना मुश्किल हो गया है कि ये आदमी है या औरत। आपको बता दें कि इलेन ने अपने शरीर पर लगभग छह हजार से ज्यादा पियर्सिंग करवा रखी है, जिसके कारण इन्होंने 2012 में 'सर्वाधिक पियर्सिंग वूमन' होकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया था।
सबसे लंबे नाखून रखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमेरिका की रहने वाली ली रेडमंड ने अपने बड़े नाखून की वजह से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जानकारी के मुताबिक, ली ने 1979 से अपने नाखून नहीं काटे और इतने सालों तक ली अपने नाखूनों की अच्छी तरह से देखभाल भी करती रहीं, जिसका नतीजा यह निकला कि उनके 28 फुट 4.5 इंच लंबे नाखून हैं। इसके लिए ली के नाम सबसे लंबे नाखून रखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।
देर तक किस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं, लेकिन एक कपल ने विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए इतनी लम्बी किस की कि देखने वालों के होश ही उड़ गए। दरअसल, एक्काचाई और लकसाना तिरनरात नामक एक कपल ने लगातार 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड किस किया, जिसकी वजह उनका नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। इसके लिए उन्हें दो लाख रुपये कैश और दो डायमंड की अंगूठी इनाम में दी गई।
शरीर पर आग लगाकर घोड़े से खिंचवाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्या आपने किसी शख्स को अपने शरीर पर आग लगाकर घोड़े से खिंचवा सकता है? शायद नहीं! लेकिन ऑस्ट्रिया के रहने वाले जोसेफ टॉटलिंग नाम के शख्स ने ऐसे करनामे को अंजाम देते हुए ही विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जोसेफ के नाम अपनी शरीर पर आग लगाकर 500 मीटर तक घोड़े से खिंचवाने का अजीबो-गरीब रिकॉर्ड दर्ज है। आपको बता दें कि जोसेफ ने यह रिकॉर्ड 27 जून, 2015 को बनाया था।
सर्वाधिक हग्स करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत के आंध्र प्रदेश के रहने वाले प्रभाकर रेड्डी और महेश ने भी सबसे ज्यादा हग्स कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा रखा है। आपको बता दें कि इन दोनों ने एक मिनट में 105 हग्स करके यह उपलब्धि प्राप्त की है।