अजीबो-गरीब जेल; कोई फाइव स्टार होटल जैसी तो कहीं रह सकते है सिर्फ दो अपराधी
जेल एक ऐसी जगह है, जहां पर कई तरह के अपराधों के लिए सजा के तौर पर अपराधियों को रखा जाता है। इनमें कुछ जेल अच्छी सुविधाओं के लिए जानी जाती हैं, जबकि कुछ कैदियों के प्रति अपनी क्रूरता के लिए। लेकिन कभी आपने ऐसी जेलों के बारे में सुना, जो अपराधियों के लिए जेल ही न हो। आज हम आपको चार ऐसी ही अजीबो-गरीब जेलों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
सेबू जेल, फिलीपींस
फिलीपींस की यह जेल आपको जेल कम बल्कि डिस्को ज्यादा लगेगी, इसलिए अपराधी यहां कैद होकर रहना बेहद पसंद करते हैं। अपराधियों के लिए इस जेल में संगीत की व्यवस्था की गई है, जिससे वो अपना पूरा मनोरंजन करते हैं। यहां तक कि डांस करके लुत्फ भी उठा सकते हैं। फिलीपींस प्रशासन की मानें तो संगीत और नृत्य एक दवाई की तरह काम करते हैं, जो पुरानी जिंदगी के गमों से छुटकारा दिलाकर नई जिंदगी की शुरुआत करा सकते हैं।
जस्टिस सेंटर लियोबेन, ऑस्ट्रिया
ऑस्ट्रिया का यह जेल किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यह पूरी तरह से कांच से ढंकी हुई इस जेल है। इस जेल में जिम से लेकर स्पोर्ट्स सेंटर और निजी आलीशान कमरे बनाए गए हैं, जिसमें टीवी से लेकर फ्रीज तक कई तरह की सुविधाजनक वस्तुएं उपलब्ध हैं। साल 2004 में बनी इस जेल में अपराधी कैदियों की तरह नहीं, बल्कि राजा-महाराजाओं के जैसे जीवन व्यतीत करते हैं।
सैन पेड्रो जेल, बोलीविया
सैन पेड्रो जेल बेहद ही अजीबो-गरीब होने की वजह से दुनियाभर में प्रसिद्ध है। आमतौर पर आपने ऐसी जेलों के बारे में सुना होगा, जहां अपराधियों को एक सेल में कैद कर दिया जाता है, लेकिन बोलीविया की इस जेल में अपराधियों को स्वयं के लिए सेल खरीदना पड़ता है, ताकि वो उसमें रह सकें। इस जेल का माहौल किसी शहर की तरह है, जहां बाजार लगते हैं और फूड स्टॉल भी। यहां अपराधी अपनी सजा ऐसे ही काटते हैं।
सार्क जेल, गुवेर्नसी
साल 1856 में बना यह जेल इंग्लैंड और फ्रांस के बीच एक छोटे से द्वीप गुवेर्नसी में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि सार्क जेल दुनिया की सबसे छोटी जेल है, जिसमें सिर्फ दो ही अपराधी रह सकते हैं। आज भी इसमें अपराधियों को उनकी सजा के लिए रातभर के लिए कैद किया जाता है। सार्क जेल पर्यटकों के बीच भी काफी मशहूर है, इसलिए बड़ी संख्या में लोग इस जोल को देखने के लिए आते हैं।