Page Loader
ब्रिटेन: बार्बी बनने की चाह में खर्च किए लगभग 1 करोड़ रुपये, पूरी तरह बदला लुक
बार्बी बनने के लिए महिला ने खर्च किए 1 करोड़

ब्रिटेन: बार्बी बनने की चाह में खर्च किए लगभग 1 करोड़ रुपये, पूरी तरह बदला लुक

लेखन अंजली
Jul 05, 2023
12:23 pm

क्या है खबर?

दुनिया में कई तरह के लोग मौजूद हैं और हर किसी के अपने शौक होते हैं। कुछ लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताएंगे, जिसने बार्बी डॉल का लुक पाने के चक्कर में कॉस्मेटिक सर्जरी पर 10 साल में 1,27,280 डॉलर यानी लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

मामला

21 साल की उम्र से करवा रहीं कॉस्मेटिक सर्जरी

ब्रिटेन की रहने वाली एलिसिया अलमीरा नामक महिला बार्बी का सुपर वर्जन बनने की सनक में 21 साल की उम्र से कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए खुद को बदलने की कोशिश कर रही हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी नौकरी छोड़ने और लंदन जाने के बाद खुद को 'बिंबो' कहने वाली एलिसिया ने अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करने के लिए कई सर्जरी कराईं, जिनमें माथे, आंखों, गालों, छाती और जबड़े के आसपास फिलर्स शामिल हैं।

खर्च

हर महीने सर्जरी पर खर्च करती हैं 2,550 डॉलर

एलिसिया का लुक पहले से मुकाबले बहुत बदल चुका है और अब उन्हें पहचान पाना कठिन है, लेकिन फिर भी उनका कहना है कि उनकी अभी कई कॉस्मेटिक सर्जरी बाकी हैं। इसके लिए वह हर महीने लगभग 2,550 से 3,820 डॉलर खर्च करती हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए एलिसिया ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी सर्जरी कराना बंद करूंगी। यह बिंबो-फिक्शन का एक बड़ा हिस्सा है।"

बयान

बार्बी लुक पाकर खुश है एलिसिया

एलिसिया ने यह भी बताया कि वह 9 साल की उम्र से बिंबो बनना चाहती थीं। इसके अलावा वह खुद को एंटी-फेमिनिस्ट कहती हैं और मानती हैं कि महिलाओं और पुरुषों को समान नहीं होना चाहिए। एलिसिया ने आगे यह भी कहा कि लैंगिक भूमिकाएं इतनी धुंधली हो गई हैं कि समाज में कई लोग कुछ ऐसा बनने की कोशिश कर रहे हैं, जो वे नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मैं बार्बी लुक पाकर खुश हूं।"

निष्कर्ष

अपनी बेटी का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करवाने को भी तैयार है एलिसिया 

एलिसिया ने कहा, "मुझे वास्तव में बार्बी और बिंबो होने पर गर्व है।" उनका कहना यह भी है कि वह नहीं चाहती कि उनका अपना बच्चा भी उनके नक्शेकदम पर चले, लेकिन अगर उनकी बेटी अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करवाना चाहती हैं तो वह उसका पूरा समर्थन करेंगी और वह उसे सर्जन की पास ले जाकर उसकी इच्छा को पूरा करने में मदद करेंगी।