इस शख्स ने 10 साल बाद फिर से किया सबसे छोटे व्यक्ति के खिताब पर कब्जा
क्या है खबर?
दुनिया में कई तरह के लोग मौजूद हैं जो अपने कामों या शारीरिक संरचना की वजह से जाने जाते हैं।
इनमें बहुत से लोगों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
यह हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे ही आदमी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम अपनी शारीरिक संरचना की वजह से गिनीज बुक में दर्ज हुआ है।
आइए जानें।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
एडवर्ड के नाम हुआ दुनिया के सबसे छोटे जीवित व्यक्ति का खिताब
कोलम्बिया के एडवर्ड नीनो हर्नांडेज की लंबाई 72.10 सेमी (लगभग 2 फीट और 4 इंच) है और उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का दुनिया के सबसे छोटे जीवित आदमी का खिताब एक बार फिर से अपने नाम कर लिया है।
मंगलवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने घोषणा की है कि हर्नांडेज को दुनिया के सबसे छोटे जीवित व्यक्ति का खिताब दिया जा रहा है।
यह महज संयोग ही है कि ये खिताब उन्हें उनके 34वें जन्मदिन के मौके पर दिया गया।
बयान
हाइपोथायरायडिज्म से जूझ रहे हैं एडवर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने बयान में कहा कि 10 मई को 34 साल के हो चुके एडवर्ड एक शानदार उपाधि के साथ अपने नए साल की शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने 72.10 सेमी (2 फीट 4.3938 इंच) की ऊंचाई के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया।
बता दें कि एडवर्ड हाइपोथायरायडिज्म नाम की एक स्थिति से जूझ रहे हैं जिसकी वजह से उनकी लंबाई का बढ़ना बंद हो गया है।
बयान
एडवर्ड को उनके घर पर दिया गया खिताब का प्रमाणपत्र
एडवर्ड हर्नांडेज को दुनिया के सबसे छोटे आदमी का प्रमाणपत्र संगोष्ठी से पहले उनके घर पर प्रदान किया गया था जो कोलम्बिया की राजधानी बोगोटा में है।
इस दौरान एडवर्ड के साथ उनका परिवार और उनके रोग विशेषज्ञ भी मौजूद थे और सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा था।
समारोह के दौरान एडवर्ड ने कहा, "वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं जो उन्होंने सोचा है। सब कुछ संभव है। आकार और ऊंचाई से कोई फर्क नहीं पड़ता।"
जानकारी
10 साल पहले भी खिताब अपने नाम कर चुके हैं एडवर्ड
10 साल पहले एडवर्ड ने यहीं रिकॉर्ड सबसे पहले अपने नाम दर्ज किया था।
उन्हें साल 2010 में दुनिया के सबसे छोटे जीवित व्यक्ति का खिताब मिला था लेकिन छह महीने बाद नेपाल के खगेंद्र थापा को यह खिताब दे दिया गया था, जिनकी लंबाई 2 फीट, 2.41 इंच थी।
थापा का निधन इसी साल जनवरी में हुआ था जिसके बाद एडवर्ड को एक बार फिर दुनिया के सबसे छोटे आदमी का खिताब दिया गया।