
दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते 'पैबल्स' की 22 साल की उम्र में मौत
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते पैबल्स की 3 अक्टूबर को 22 साल की उम्र में मौत हो गई।
टॉय फॉक्स टेरियर (कुत्ते की नस्ल) पैबल्स अमेरिका के साउथ कैरोलिना में अपने मालिक बॉबी और जूली ग्रेगरी के साथ रहती थी।
बता दें कि अमूमन कुत्तों की औसत आयु 10-15 साल के बीच होती है। ऐसे में 22 साल तक की आयु सीमा तक पहुंचने के लिए पैबल्स का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है।
जन्म
पांच महीने बाद 23 साल की हो जाती पैबल्स
पैबल्स का जन्म 28 मार्च, 2000 को हुआ था। उसे 23 साल पूरा होने में सिर्फ पांच महीने ही बचे थे।
पैबल्स का @pebbles_since_2000 नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना है, जिसमें पैबल्स की एक्टिविटीज की वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट की जाती हैं। इस अकाउंट के 6,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
पैबल्स के कुल 32 बच्चे हैं। दुर्भाग्य से 2017 में पैबल्स के मेल कुत्ते पार्टनर रॉकी का 16 साल की आयु में निधन हो गया था।
बयान
पैबल्स के लंबे समय तक जीवित रहने पर मालिक ने क्या कहा?
लंबे समय तक पैबल्स के जिंदा रहने के राज पर जूली ने कहा कि कुत्ते पर ध्यान, प्यार और परिवार की तरह रखेंगे तो वह लंबी उम्र तक जीवित रह सकता है।
उन्होंने कहा, "हमारी पैबल्स बहुत सक्रीय रहती थी। वह एक किशोर कुत्ते की तरह दिन में सोती और रात में जागना पसंद करती थी। हम बहुत सम्मानित महसूस करते हैं, क्योंकि पैबल्स हमारे अच्छे-बुरे समय में साथ रही।"
उन्होंने बताया कि पैबल्स को म्यूजिक सुनना बहुत पसंद था।
पहला रिकॉर्ड
पहले टोबीकीथ ने जीता था सबसे उमद्रराज जीवित कुत्ते का खिताब
पैबल्स से पहले 21 साल की उम्र वाला टोबीकीथ नामक कुत्ते के पास सबसे उम्रदराज जीवित कुत्ते का खिताब था।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन देते हुए लिखा था, 'टोबीकीथ एक चिहुआहुआ है, जिसकी मालिक गिसेला शोर हैं, जो हमेशा ही अपने कुत्ते को संतुलित आहार खिलाती हैं। जब उन्होंने पहली बार उसे गोद लिया था कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन दुनिया का सबसे उम्रदराज जीवित कुत्ता बनेगा।'
आवेदन
अभी तक पैबल्स के पास है सबसे उम्रदराज कुत्ते का खिताब
पैबल्स के मालिक बॉबी और जूली ग्रेगरी ने बताया कि उन्होंने जब 21 साल के चिहुआहुआ टोबीकीथ के बारे में खबरों में पढ़ा तो उन्हें भी टॉय फॉक्स टेरियर पैबल्स को सबसे उम्रदराज की श्रेणी में नामित करने का ख्याल आया।
इसके बाद उन्होंने उसके लिए आवेदन भी कर दिया।
आवेदन के बाद अप्रैल 2022 में पैबल्स को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए चुन लिया गया था।