
'दुनिया के सबसे बड़े गाल' वाली महिला ने अपने नए लुक से लोगों को किया हैरान
क्या है खबर?
लोगों के शौक भी निराले होते हैं, कोई गुड़िया जैसा दिखने के लिए सर्जरी करवा रहा है तो किसी को अभिनेत्रियों जैसा दिखना है।
इन्हीं में से एक 'दुनिया के सबसे बड़े गालों' वाली महिला यूक्रेन की एनास्टासिया पोख्रेश्चुक एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।
उन्होंने अपने लुक में थोड़ा और बदलाव करके अपने प्रशंसकों को एक बार फिर से हैरान कर दिया है।
आइए उनके नए लुक के बारे में जानते हैं।
सर्जरी
एनास्टासिया ने कराई लिपोसक्शन सर्जरी
एनास्टासिया ने कुछ महीने पहले ही लिपोसक्शन सर्जरी करवाई है। यह एक तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी है, जिसकी मदद से शरीर के विभिन्न हिस्सों से अनावश्यक वसा को बाहर निकाला जाता है।
खुद को 'जस्ट क्वीन' कहने वाली एनास्टासिया ने होंठों, स्तनों और गालों को बढ़ाने के लिए भी कई सर्जरी करवाई हैं।
अब हाल ही में एनास्टासिया ने साझा किया कि उन्होंने अपने लुक में थोड़ी अधिक सटीकता जोड़ी है।
इंस्टाग्राम
एनास्टासिया ने सर्जरी के जरिए करवाया ये बदलाव
एनास्टासिया की नई इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने अपने गालों को गोल और भरा हुआ दिखाने के लिए और सर्जरी करवाई है।
वीडियो में एनास्टासिया अपने गालों पर फोकस करवाती हुई दिख रही हैं और बता रही हैं कि वह अपनी नई कॉस्मेटिक सर्जरी के परिणाम से बहुत खुश है।
हालांकि, इस लुक को देखकर उनके ही फोलोअर्स उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं और प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
प्रतिक्रियाएं
यूजर्स ने क्या प्रतिक्रियाएं दीं?
एक यूजर ने कंमेंट सेक्शन में लिखा, 'मुझे एनास्टासिया के लिए बुरा लग रहा है।'
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि वह इससे उबर जाएंगी और जल्दी ठीक हो जाएंगी।'
दूसरे व्यक्ति ने एनास्टासिया का समर्थन करते हुए लिखा, 'मुख्य बात यह है कि वह इसे पसंद करती हैं और दूसरों की राय को सिर्फ दूसरों की राय समझती हैं, न कि दिल से लगाती हैं।'
बयान
अपने नए लुक से बहुत खुश हैं एनास्टासिया
अपने अनोखे लुक के बारे में बात करते हुए एनास्टासिया ने कहा, "जब मैंने इंजेक्शन लगवाया और अपने गालों में बदलाव देखा तो मुझे उनसे प्यार हो गया। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे लुक को देखकर क्या कहते हैं।"
उनका यह भी कहना है कि फिलर सर्जरी ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है और इनसे पहले वह तनाव में ही रहती थीं।
जानकारी
26 साल की उम्र से सर्जरी करवा रही हैं एनास्टासिया
एनास्टासिया ने चेहरे की फिलर सर्जरी करवाना तब शुरू किया, जब वह 26 साल की थीं। पहले उन्होंने अपने होंठों को भरा हुआ दिखाने के लिए सर्जरी करवाई, फिर माथे में बोटोक्स का इंजेक्शन लगवाया।
इसके बाद उन्होंने कई सर्जरी करवाईं। वह अकेले चेहरे के फिलर्स पर लाखों रुपये खर्च कर चुकी हैं और इसके बाद काफी खुश हैं क्योंकि जैसा लुक वह चाहती थीं, उन्हें लगभग वैसा लुक मिल चुका है।