खोने के डर से इस महिला ने अपने एयरपॉड्स से बनाए झुमके, वीडियो वायरल
यह दुनिया बहुत बड़ी और विचित्र है। यहाँ आपको तरह-तरह के लोग अलग-अलग कारनामे करते हुए दिख जाएँगे। अगर आप कोई महँगी चीज़ ख़रीदते हैं तो उसे बड़े जतन से संभालकर रखते हैं। हाल ही में ऐसा ही काम एक महिला ने किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला ने अपने वायरलेस एयरपॉड्स को झुमकों (Earrings) में बदल दिया, जिसके बाद इसका वीडियो वायरल हो गया।
झुमकों की मॉडलिंग वाला वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के अनुसार वर्जीनिया की रहने वाली 22 वर्षीया गैब्रिएल रीली ने खोने के डर से अपने वायरलेस एयरपॉड्स को अनोखे झुमकों में बदल दिया। बज़फ़ीड न्यूज़ के अनुसार, गैब्रिएल ने एयरपॉड्स से बने इन झुमकों की मॉडलिंग करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था, जो जमकर वायरल हो गया है। वीडियो को अब तक 34.7 लाख व्यूज़, 1.9 लाख लाइक्स मिले हैं। इसके साथ ही वीडियो को 46,000 बार रिट्वीट भी किया गया है।
वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा ये
गैब्रिएल ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैंने अपने एयरपॉड्स से झुमके बनाए हैं। मैं इसे बेहतर तस्वीरों के बिना पोस्ट नहीं करना चाहती थी, लेकिन जो भी है, अब सामने है।'
झुमकों की मॉडलिंग करती गैब्रिएल
अपने डर की वजह से बना डाली अनोखी चीज़
संगीत सुनने की दीवानी गैब्रिएल ने बज़फ़ीड को बताया कि वह अपने वायरलेस एयरपॉड्स को झुमकों में बदलने के लिए ख़ुद से प्रेरित हुई थी। उन्होंने बताया कि इसके पीछे एयरपॉड्स को खोने का डर था। इसके साथ ही उन्हें यह भी डर था कि किसी दिन उनकी बिल्ली इसे चबा न जाए। इन्ही सब डर की वजह से गैब्रिएल ने अपने वायरलेस एयरपॉड्स को झुमकों में बदलने की बारे में सोचा और अनोखी चीज़ बना डाली।
ऑनलाइन बेच रही हैं अनोखे झुमके
आपको जानकर काफ़ी हैरानी होगी कि गैब्रिएल ने इस अनोखी और फ़ैशनेबल चीज़ का नाम 'Airings' रखा है। केवल यही नहीं, प्रसिद्धि मिलने के बाद गैब्रिएल इन अनोखे झुमकों को ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट 'Shopify' पर $20 (लगभग Rs. 1,400) में बेच भी रही हैं। वो अपने ग्राहकों को इसकी बनावट, मटेरियल, रंग और इसकी लंबाई में बदलाव का भी विकल्प दे रही हैं। अब इसे कोई भी ऑनलाइन ख़रीद सकता है।