
गुजरात: महिलाओं ने बाइक और जीप चलाते हुए तलवारों से किया 'गरबा', देखें वीडियो
क्या है खबर?
देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरीके से मनाए जाने वाले नवरात्रि के त्योहार का जश्न 'डांडिया' और 'गरबा' के बिना अधूरा-सा लगता है।
सबसे लंबे हिंदू त्योहारों में से एक नवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह पर गरबा और डांडिया के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन गुजरात के गरबे की बात ही निराली है।
अनोखे तरीके से गरबा करती यहां की महिलाओं की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
जगह
वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो गुजरात के राजकोट शहर का है, जिसमें कई महिलाओं को हाथों में तलवारें लेकर बाइक, स्कूटर और जीप पर सवार होकर गरबा का एक अनोखा रूप प्रस्तुत करते देखा जा सकता है।
ये अनोखा गरबा कार्यक्रम बीते मंगलवार (17 अक्टूबर) को यानी नवरात्रि के तीसरे दिन हुआ था।
यह कार्यक्रम राजकोट के राजवी पैलेस में आयोजित किया गया था।
पोशाक
महिलाओं ने प्रस्तुत किया गुजरात की पारंपरिक संस्कृति का अनोखा रूप
यह वीडियो समाचार एजेंसी ANI द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा किया गया है और कैप्शन में लिखा कि महिलाओं को गरबा के तौर पर 'तलवार रास' या 'तलवार-वाइल्डिंग' में भाग लेते देखा गया, जिसे गुजरात की पारंपरिक संस्कृति कहा जाता है।
इस कार्यक्रम में गुजरात की पारंपरिक पोशाक पहनी महिलाओं ने दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर सवार होकर तलवारें लहराते हुए कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया और फिर कलाबाजी दिखाई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अनोखे गरबा की वायरल वीडियो
#WATCH | Gujarat: Women in Rajkot perform 'Garba' on motorcycles and cars with swords in their hands, on the third of #Navratri (17.10) pic.twitter.com/AhbuiAwI7Y
— ANI (@ANI) October 17, 2023
अन्य वीडियो
गरबा ड्रेस पहनकर महिला ने साइकिल चलाते हुई की स्किपिंग
देश नवरात्रि के जीवंत रंगों में डूबता जा रहा है और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई वीडियो सामने आ रही हैं, जिनमें लोग त्योहार मनाने के अपने अनूठे तरीकों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला गरबा ड्रेस में साइकिल चलाते हुए स्किपिंग कर रही थी।
महिला द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में वह साइकिल और रस्सी के साथ स्टंट करती दिखी थी।
अन्य मामला
लोगों ने समूह में किया 'साइकिल गरबा'
लोगों के एक समूह का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे साइकिल पर गरबा खेलते नजर आए।
यह स्टंट गुजरात के ही सूरत जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में देखा गया।
आप वीडियो में सभी उम्र के लोगों को एक घेरे में साइकिल चलाते हुए गरबा खेलते हुए देख सकते हैं। उन्हें डांडिया पकड़े हुए भी देखा गया और वे चारों ओर घूम रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए साइकिल गरबा का वीडियो
#WATCH | Gujarat: Surat District Cricket Association organises 'Bicycle Garba', as celebrations begin on the first day of #Navratri pic.twitter.com/ovflDIXdC7
— ANI (@ANI) October 15, 2023