लाखों खर्च कर इस लड़की ने पूरे शरीर पर बनवाए टैटू, आंखे भी करवा ली नीली
हर कोई अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई तरह के उपाय करता है क्योंकि खूबसूरती को लेकर हर किसी के अलग मायने हैं। ऐसा ही कुछ किया इस 24 वर्षीय महिला ने, जिसने अपनी खूबसूरती को निखारने के चक्कर में इतने टैटू बनवाएं कि उसे कुछ समय तक अपनी आंखों की रोशनी गवांनी पड़ गई। दरअसल, इस महिला को टैटू बनवाने का जुनून सवार है, जिसके चलते उसको ऐसा फितूर चढ़ा कि उसने आंखों को भी नहीं छोड़ा।
महिला का जुनून बना उसके लिए खतरा
यह कहानी ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की रहने वाली 24 वर्षीय एंबर ल्यूक की है, जिन्हें टैटू बनवाने का ऐसा फितूर सवार हुआ कि उन्होंने अपने शरीर को टैटू से ही ढक डाला। एंबर अब तक अपने शरीर पर 200 से भी अधिक टैटू बनवा चुकी हैं, जिस वजह से उन्हें दुनिया में 'ड्रैगन गर्ल' के नाम से जाना जाता है। मगर टैटू बनवाने का यह जुनून एंबर के लिए एक बड़ा खतरा बन गया था।
टैटू के लिए लाखों रूपये खर्च कर चुकी हैं एंबर
दरअसल, पिछले साल एंबर ने अपनी आंखों में टैटू बनवाकर आंखों को रंग नीला करवा लिया था। इसके कारण वो कुछ समय के लिए देखने नहीं पा रही थीं। जब उन्होंने अपनी आंखों को नीला करवाया था तब तीन हफ्तों तक उन्हें दिखना बंद हो गया था। एंबर खुद को नीली आंखों वाली सफेद ड्रैगन कहलाना पसंद करती हैं। बता दें कि एंबर अब तक टैटू बनवाने पर 26,000 डॉलर यानी 20 लाख रुपये से अधिक रुपये खर्च चुकी हैं।
काफी खतरनाक रहा एंबर की आंखों में इंक डालने का सिलसिला
एंबर ने बताया कि वह अपनी आंखों को नीला करवाने के अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। जब उनकी आंखों में टैटू का इंक डाला जा रहा था, तब उन्हें ऐसा लग था कि जैसे किसी ने शीशे के 10 नुकीले टुकड़े उनकी आंखों में डाल दिए हैं। एंबर की आंखों में इंक डालने की प्रक्रिया साल में तकरीबन चार बार हुई थी जो उनके लिए काफी पीड़ादायक रही।
इस फोटो में देखिये एंबर के टैटू
एंबर की मां से नहीं देखा गया एंबर का दर्द
एंबर ने आगे बताया कि वह मार्च 2020 तक अपने पूरे शरीर को टैटू से ढंकना चाहती हैं। इसके लिए एंबर ने सर्जरी के जरिए अपने होठों और भौंह के साथ कई अंगों पर ट्रांसफॉर्मेशन भी करवाए हैं। अब वो अपने शरीर में किसी तरह का मॉडिफिकेशन नहीं चाहती। एंबर की मां विक्की के अनुसार आंखों में टैटू बनवाने के बाद जब उन्होंने पहली बार एंबर को देखा तो वह रो पड़ी थीं।
16 की उम्र से एंबर को है टैटू से प्यार
जानकारी के मुताबिक, एंबर को टैटू करवाने का जुनून तब चढ़ा जब वो 16 साल की थीं। एंबर की माने तो टैटू उनकी नकरात्मक ऊर्जा को दूर करता है। उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि वह बूढ़ी होने के बाद कैसी दिखेंगी। एंबर के अनुसार, 70 साल की उम्र में कोई भी इंसान खूबसूरत नहीं दिखता। एंबर के लिए उनके टैटू ही एक ऐसी चीज हैं, जिसके साथ वह अंत तक रहेंगी।