चीन: महिला ने बच्चों की बजाय पालतू जानवरों के नाम की 23 करोड़ रुपये की संपत्ति
आमतौर पर लोग अपनी संपत्ति अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम करते हैं। हालांकि, चीन की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी 2 करोड़ युआन (लगभग 23 करोड़ रुपये) की संपत्ति अपनी बिल्लियों और कुत्तों के नाम करने और अपने बच्चों को कुछ भी न देने का फैसला किया है। शंघाई की रहने वाली लियू नामक महिला का कहना है कि बच्चों से ज्यादा उनके पालतू जानवरों ने उनका ख्याल रखा है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
लियू ने पहले बच्चों के नाम की थी वसीयत, इस वजह से बदला मन
लियू 3 बच्चों की मां है और उन्होंने कुछ साल पहले एक वसीयत बनवाई थी, जिसमें उनका धन और संपत्ति बच्चों के नाम पर ही थी। हालांकि, अब लियू ने विरासत को लेकर अपना मन बदल लिया है क्योंकि जब वह बीमार थीं तो उनके बच्चे उनसे मिलने नहीं आए और न ही किसी भी तरह से उनसे संपर्क करने की कोशिश की। लियू का कहना है, "मेरी बिल्लियां और कुत्ते ही मेरे लिए सब कुछ हैं।"
वसीयत में पालतू जानवरों के बच्चों का भी नाम
बच्चों के इस बर्ताव के कारण लियू ने अपनी वसीयत बदल दी और उसमें लिखवाया कि उनके मरने के बाद उनका सारा पैसा सिर्फ उनके पालतू जानवरों और पालतू जानवरों की संतानों की देखभाल के लिए ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। एक स्थानीय पशु चिकित्सालय को उनकी विरासत का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है और इसी पर लियू के जानवरों की देखभाल की जिम्मेदारी है।
चीन में सीधे पालतू जानवरों के नाम वसीयत करना कानूनी नहीं- चेन काई
बीजिंग स्थित चीन के वसीयत पंजीकरण केंद्र मुख्यालय के अधिकारी चेन काई के अनुसार, लियू अपनी संपत्ति सीधे अपने पालतू जानवरों के लिए छोड़ना चाहती हैं, लेकिन चीन में यह कानूनी नहीं है। वसीयत पंजीकरण केंद्र की पूर्वी चीन शाखा के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि लियू को वसीयत बनाने से पहले उनका सारा पैसा स्थानीय पशु चिकित्सालय के हाथों में जाने के जोखिम के बारे में सचेत किया गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा किया।
सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे लोग
लियू के बारे में जानकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'अपने बच्चों के लिए कुछ भी न छोड़ने का निर्णय लेने से वह कितनी निराश और दुखी हुई होंगी।' एक अन्य व्यक्ति ने कहा, 'बहुत अच्छा। अगर भविष्य में मेरी बेटी मेरे साथ बुरा व्यवहार करेगी तो मैं भी अपना घर दूसरों के लिए छोड़ दूंगा... यह सच में शानदार निर्णय है।'