Page Loader
मोटापे के कारण मंगेतर ने छोड़ा, 46 किलो वजन घटाकर महिला बनी 'मिस ग्रेट ब्रिटेन 2020'

मोटापे के कारण मंगेतर ने छोड़ा, 46 किलो वजन घटाकर महिला बनी 'मिस ग्रेट ब्रिटेन 2020'

लेखन अंजली
Mar 04, 2020
07:07 pm

क्या है खबर?

आजकल मोटापा एक बड़ी समस्या बना हुआ है। जब कोई व्यक्ति मोटापे का शिकार होता है तो उसको शारीरिक समस्याओं के साथ निजी जिंदगी में भी परेशानी आती है। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन की रहने वाली 26 वर्षीय जेनिफर एट्किन उर्फ जेन के साथ भी हुआ। उनके मंगेतर ने उन्हें उनके मोटापे की वजह से छोड़ दिया था। जेन इससे टूटी नहीं बल्कि इससे उन्हें प्रेरणा मिली और आज वो 'मिस ग्रेट ब्रिटेन 2020' हैं। आइये, उनकी कहानी जानते हैं।

मामला

मोटापे से राहत पाने के लिए जेन ने इस तरह की मशक्कतें

जानकारी के अनुसार, दो साल पहले जेन का वजन 109 किलो था, लेकिन मंगेतर के छोड़ने के बाद उन्होंने जिम जाकर वजन कम करने के लिए खूब मेहनत की। जेन ने जिम जाने के साथ-साथ अपनी डाइट को भी संतुलित किया, जिसके परिणामस्वरूप दो साल में उन्होंने करीब 46 किलो वजन घटा लिया। मंगेतर के अलावा जेन की पसंदीदा ड्रेस ने उन्हें वजन घटाने के लिए प्रेरित किया क्योंकि वह ड्रेस उन्हें फिट नहीं आ रही थी।

बयान

वजन घटाने के बाद जेन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

46 किलो वजन घटाने के बाद जेन ने 'मिस ग्रेट ब्रिटेन 2020' नामक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और खिताब अपने नाम कर लिया। जेन ने कहा कि उन्हें खुद पर ही विश्वास नहीं हो रहा है कि वह यह शानदार प्रतियोगिता जीत चुकी हैं। बता दें कि 'मिस ग्रेट ब्रिटेन 2020' प्रतियोगिता से पहले साल 2017 में जेन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची थीं, जबकि 2018 में रनरअप रह चुकी हैं।

प्रेरणादायक संदेश

कुछ भी नामुमकिन नहीं

जेन सोशल मीडिया का भी बहुत इस्तेमाल करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 5,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर वो सभी तस्वीरें डाल रखी हैं जो उनकी जिंदगी के बदलाव से जुड़ी हैं। जेन ने इस बात को साबित कर दिया कि अगर कुछ करने की ठान ली जाए तो कुछ भी मुमकिन है। तो मित्रों! दुनिया पर ध्यान न देकर अपने आप पर गौर फरमाएं, क्योंकि कुछ तो लोग कहेंगे..लोगों का काम है कहना!

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें जेन की लेटेस्ट फोटो