
साबुन समझकर चीज़ क्यूब से हाथ धोती रही महिला, जानिये फिर क्या हुआ
क्या है खबर?
संक्रमण से बचे रहने के लिए बार-बार हाथ धोना फायदेमंद है लेकिन यह फायदा तभी पहुंच सकता है जब साबुन से हाथ धोए जाएं न कि चीज़ क्यूब से!
अगर आपको लग रहा है कि हम आपके मजे ले रहे हैं तो आप गलत हैं।
दरअसल, हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने खुद बताया कि वह कुछ दिनों से चीज़ क्यूब को साबुन समझकर अपने हाथ धो रही थी।
मामला
कहां का है यह "गंभीर मामला"?
यह मामला अमेरिका के पोर्टलैंड शहर की रहने वाली माइली का है, जिन्होंने अपनी साबुन वाली बात का खुलासा सोशल मीडिया पर खुद किया और हंसी की पात्र बन गईं।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म Reddit पर माइली ने उस चीज़ क्यूब की तस्वीर को साझा करते हुए अपनी इस खबर का खुलासा किया, जिसे वह साबुन समझकर कुछ दिनों तक इस्तेमाल कर रही थीं।
बता दें, माइली इस चीज़ क्यूब को लगातार तीन दिनों तक इस्तेमाल करती रही थीं।
जानकारी
माइली ने अपनी पोस्ट के जरीए किया इस बात का खुलासा
माइली ने पोस्ट लिखा कि वह तीन दिनों तक एक चेडर चीज़ को साबुन समझकर इस्तेमाल कर रही थीं। इस बात का पता उन्हें खुद तब चला जब उनका साबुन हमेशा की तरह झाग नहीं बना रहा था। यह सब शराब के नशे के कारण हुआ।
माइली ने आगे लिखा कि वह आमतौर पर खाना बनाने के लिए लिक्विड-साबुन का इस्तेमाल करती है लेकिन अन्य कामों के लिए वह अपने हाथों के लिए पीले अनसेन्टेड साबुन का इस्तेमाल करती हैं।
पोस्ट वायरल
माइली द्वारा साझा की गई पोस्ट को मिल चुके है कई लाइक और रिप्लाई
माइली का पोस्ट वायरल होते ही लोगों ने माइली की "गंभीर दुर्घटना" का मजाक उड़ाते हुए विभिन्न तरह के रिप्लाई करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा कि कहीं हम अबतक साबुन तो नहीं खा रहे हैं?
वहीं, अन्य यूजर ने लिखा कि संक्रमण से बचे रहने के लिए हाथ धोना जरूरी है लेकिन इसके लिए एक अच्छा चीज़ क्यूब होना जरूरी है।
माइली की पोस्ट को 7,600 से अधिक लाइक और 200 से अधिक रिप्लाई मिल चुके हैं।