Page Loader
4 महीनों तक प्रेमी के असली नाम से अनजान रही प्रेमिका, रेडिट पर बताई पूरी कहानी
4 महीनों तक प्रेमी के नाम से अनजान थी यह महिला

4 महीनों तक प्रेमी के असली नाम से अनजान रही प्रेमिका, रेडिट पर बताई पूरी कहानी

लेखन गौसिया
Mar 29, 2023
05:47 pm

क्या है खबर?

यदि आप किसी व्यक्ति को डेट करते हैं तो आपको उसका नाम पता होना स्वाभाविक है। हालांकि, रेडिट पर एक महिला ने इससे बिल्कुल विपरीत कहानी साझा की है। पोस्ट के मुताबिक, इस महिला ने 4 महीने तक अपने प्रेमी को डेट किया, लेकिन वह उसका असली नाम तक नहीं जान पाई। यकीनन यह बेहद हैरान करने वाली घटना है। आइए इस विचित्र घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मामला

क्या है मामला?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक अज्ञात महिला ने बताया कि उसने उस लड़के को डेट किया, जिसका वह 4 महीने तक नाम भी नहीं जानती थी। महिला के मुताबिक, उसे उसके प्रेमी का नाम नहीं पता था और यह जानने के लिए वह बेहद उत्सुक भी थी। इस कारण सही नाम जानने के लिए उसने काफी कोशश की। हालांकि, अंत में प्रेमी के कार में रखे दस्तावेजों से महिला को सही नाम का पता चला।

जानकारी

ऐसे पता चला प्रेमी का सही नाम

रेडिट पर महिला ने लिखा, '4 महीने डेटिंग के बाद मुझे अपने प्रेमी का नाम पता चला। मुझे यकीन नहीं था कि उसका नाम पैट्रिक है या रिचर्ड इसलिए मैं उसे कुछ भी नहीं कहती थी। यह इंटरनेट और फेसबुक आदि जैसे प्लेटफॉर्म आने से पहले की बात है।' उन्होंने आगे लिखा, 'काफी कोशिश के बाद एक दिन जब मेरा प्रेमी कार से बाहर गया तो वहां रखे उसके बीमा कार्ड से मुझे उसके सही नाम पता चला।'

तलाक

शादी के बाद अलग हुए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेमी का नाम जानने के बाद दोनों ने जल्द ही अपनी रिलेशनशिप को शादी में बदल दिया। हालांकि, अफसोस की बात यह है कि शादी के बाद दंपति का तलाक भी हो गया। रेडिट पर महिला द्वारा खुद की इस अजीबोगरीब कहानी साझा करने के बाद उनका यह पोस्ट वायरल हो गया है, जिसके बाद अन्य यूजर्स ने भी अपने ऐसे ही कुछ अनुभवों को साझा किया है।

प्रतिक्रिया

अन्य यूजर्स ने भी साझा किए अपने अनुभव

महिला के पोस्ट पर एक यूजर ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा, 'मेरा एक सहकर्मी हमेशा मुझे गलत नाम से बुलाता था और मैंने कभी उसे ठीक भी नहीं किया।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कुछ लोग अपने नाम को लेकर बहुत संवेदनशील होते हैं और कुछ लोग इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं करते। मैं दूसरी श्रेणी में आता हूं। लोग हर समय मेरा नाम लेने में गड़बड़ी कर देते हैं, लेकिन मुझे वास्तव में कोई परवाह नहीं होती।'