पत्नी हुई रोमांस घोटाले की शिकार, खुलासा करने पर कर दी पति की पिटाई
इन दिनों ऑनलाइन घोटाले एक गंभीर परेशानी बन गए हैं, जिनके कारण कई लोगों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसा ही एक ऑनलाइन घोटाला मलेशिया की एक शादीशुदा महिला के साथ हुआ, जिन्हें प्यार का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठे गए। जब महिला के पति को इस बात की खबर हुई और उन्होंने लोगों के सामने इसका खुलासा किया, तो महिला ने हिंसा का सहारा लेते हुए उनकी ही पिटाई कर दी।
किसी मानसिक बीमारी से जूझ रही हैं गाओ की पत्नी
सेलांगर स्थित कजंग के निवासी गाओ ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी सोशल मीडिया के माध्यम से किसी पुरुष से बात करती थीं और वह उसके साथ रिश्ते में थीं। उनकी पत्नी की उम्र 45 साल है और वह 15 सालों से मानसिक रूप से बीमार हैं। हालांकि, गाओ के बार-बार कहने के बाद भी उन्होंने डॉक्टर से परामर्श नहीं किया और ऑनलाइन रोमांस घोटाले का शिकार होने के बाद उनकी तबीयत और भी खराब होती गई।
ऑनलाइन प्रेमी ने किए थे कई बड़े-बड़े वादे
गाओ ने बताया कि उनकी शादी को 16 साल हो चुके हैं और उनके 4 बच्चे भी हैं। गाओ को पत्नी के रिश्ते के बारे में जनवरी में पता लगा, जिसके बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। उनकी पत्नी जिस व्यक्ति से बात करती थीं वह लंदन में रहने का दावा करता था। उसने महिला से वादे किए थे कि वह उन्हें शादी के लिए प्रपोज करेगा और उन्हें एक प्राइवेट जेट भी भेट करेगा।
महिला ने घोटालेबाज प्रेमी को दिए 1.90 करोड़ रुपये
गाओ ने बताया, "घोटालेबाज ने दावा किया कि वह मलेशियाई थीम पार्क में 95,075 करोड़ रुपये निवेश करने वाला है। मेरी पत्नी ने उस पर विश्वास किया और उसे अपना बीमा भुगतान दे दिया, जो सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए था।" महिला ने कई लोगों से उच्च-ब्याज के साथ उधार भी लिए और घोटालेबाज को 1.90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दे दी। पैसे मिलने के बाद धोखेबाज व्यक्ति ने महिला से बात करना बंद कर दिया।
महिला करती हैं गाओ के साथ मारपीट
जब महिला उधार चुकाने में असमर्थ रहीं, तो ऋण देने वाले लोग उनके घर के चककर लगाने लगे। उन्होंने गाओ को धमकी दी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं लौटाए, तो वे उनके बच्चों का अपहरण कर लेंगे। गाओ का मानना है कि उसकी पत्नी को अहसास है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, लेकिन वह सच्चाई स्वीकार करने से इनकार कर रही हैं। जब गाओ ने उनसे इस बारे में बात की तो उन्होंने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
पत्नी के हाथ उठाने पर गाओ को आईं थीं गंभीर चोटें
18 सितंबर को बच्चों से मिलने के दौरान, महिला ने गाओ पर हमला किया और उन्हें जबरन उनके घर से निकाल दिया। इसके कारण उनकी पीठ पर गंभीर चोटें आईं थी। गाओ के मुताबिक, जब वह पत्नी को पैसा देने से मना करते थे, तब भी वह उनके साथ मार-पीट करती थीं। दोनों करीब 6 महीने से अलग रह रहे हैं और उनके तलाक की प्रक्रिया चल रही है। महिला ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।