
गुस्से से लाल हो गया ह्यूमनॉइड रोबोट, अचानक करने लगा कर्मचारियों पर हमला
क्या है खबर?
मानव के जैसे दिखने वाले ह्यूमनॉइड रोबोट का आविष्कार जीवन को आसान बनाने के लिए किया गया था। अब वे मानवीय भावों की नकल करने में सक्षम हैं, जिसके लिए वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग करते हैं।
वैसे तो वे सभी कामों को आसान बनाते हैं, लेकिन क्या हो अगर आपकी सहूलियत के लिए लाया गया रोबोट आप पर ही गुस्सा निकालने लगे?
ऐसा ही चीन की एक फैक्ट्री में हुआ, जहां रोबोट के गुस्से का बांध टूट गया।
मामला
सोशल मीडिया पर सामने आया रोबोट का वीडियो
चीन की एक अज्ञात फैक्ट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक काले रंग का ह्यूमनॉइड रोबोट एक क्रेन से लटका हुआ है।
वह अचानक अपने पास बैठे कर्मचारियों पर भड़क जाता है और उन्हें मारने के लिए उनपर हमला कर देता है।
यह दृश्य बिलकुल ट्रांसफार्मर जैसी फिल्मों जैसा लगता है, जिनमें रोबोट मानवों पर हावी हो कर तबाही मचाने लगते हैं।
वीडियो
वीडियो देख दहशत में आए लोग
इस वीडियो को अब तक 1 लाख लोगों ने देख लिया है। वीडियो में दिखाई देता है कि 2 कर्मचारी आपस में बात-चीत कर रहे होते हैं।
तभी अचानक रोबोट का गुस्सा भड़क जाता है और वह अपने हाथ पैर चलाना शुरू कर देता है। वह अपने शरीर को आगे की ओर खींचता है, जिससे उसे कैरी करने वाली क्रेन भी हिल जाती है।
इसके बाद, दोनों कर्मचारी डर के मारे पीछे हटते दिखाई देते हैं।
शांत
कर्मचारी ने बहादुरी दिखाकर किया रोबोट को शांत
इस पूरे प्रकरण के दौरान रोबोट के सामने एक छोटी टेबल भी रखी हुई थी। उसके गुस्से के प्रकोप के कारण टेबल पर रखा लैपटॉप सीधे जमीन पर जा गिरता है।
साथ ही, बाकी सारा सामान भी इधर-उधर बिखर जाता है। कुछ देर के बाद एक कर्मचारी क्रोधित रोबोट के पास जा कर खड़ा होता है और उसके उत्पात को रोकने के प्रयास में उसके स्टैंड को खींचता है।
इसी के साथ वीडियो भी खत्म हो जाता है।
प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोगों ने दीं मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
जैसी ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गईं। कुछ लोगों को यह घटना मजेदार या मजाकिया लगी, क्योंकि उन्होंने इसकी तुलना रोबोट आधारित फिल्मों से की।
हालांकि, कई लोगों ने इसकी गंभीरता को समझते हुए अहम सवाल भी उठाए। एक उपयोगकर्ता ने कहा, "यही कारण है कि मुझे रोबोट की मदद लेने से डर लगता है।"
वहीं, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "यह तो बिलकुल टर्मिनेटर जैसा था।"