'मछली वाली चाय' का वीडियो वायरल, अनोखे फूड कॉम्बिनेशन को देखकर चाय प्रेमियों का घूमा सिर
भारत में चाय के दीवाने बहुत हैं। उनके लिए यह सिर्फ एक पेय नहीं है, बल्कि एक भावना है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला 'मछली वाली चाय' बना रही है। इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन वाली वीडियो को देखकर चाय प्रेमियों का तो मन ही खराब हो गया है। इस वीडियो में एक महिला बंगाली भाषा में बोलते हुए चाय बना रही है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है मछली वाली चाय बनाने की रेसिपी?
मछली वाली चाय का वीडियो एक्स पर साझा किया गया है। इस वीडियो की शुरुआत में चाय उबल रही होती है। इसमें महिला कच्ची मछली के पीछे का हिस्सा यानी उसकी पूंछ को उसी चाय में डालकर मिला देती है। थोड़ी देर बाद महिला चाय से मछली की पूंछ को निकाल लेती है और एक कप में चाय को छान लेती है। इसके बाद वह उसी मछली की पूंछ को डंडी में फंसाकर कप के किनारे रखकर सजा देती है।
यहां देखिए 'मछली वाली चाय' का वायरल वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो
इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे एक्स पर 2 अक्टूबर को साझा किया गया था और अभी तक इसे 31,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिलहाल इस वीडियो को देखकर सबसे ज्यादा चाय प्रेमी निराश और गुस्से में हैं।
यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं
वायरल वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, 'ये देखने के बाद मैंने अब चाय पीना ही छोड़ दिया है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो के देखने के बाद जब भी चाय सामने आती है तो उसमें मछली दिखने लगती है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'बंगाली यूट्यूबर कुछ भी मिला के बहुत कुछ बना देते हैं। बकवास।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चाय प्रेमी होने के नाते मैं इसे बनाने वाले अपराधियों के लिए मृत्युदंड की मांग करता हूं।'
नॉन वेज गोलगप्पे की वीडियो भी हो चुकी है वायरल
इससे पहले मछली और चिकन से भरे नॉन वेज गोलगप्पों का वीडियो भी वायरल हो चुका है। उस वीडियो में विक्रेता प्लेट में रखे गोलगप्पे में मटर या आलू की जगह एक बार झींगा मछली, दूसरी बार चिकन और तीसरी बार में पनीर भरकर ऊपर से कुछ मसाले, मेयोनीज और कटा हुआ प्याज डालकर ग्राहक को परोसता है। यह वीडियो चेन्नई के बसंत नगर में नाथू के गोलगप्पे नामक स्टॉल का था।