Page Loader
क्या आप 'नॉन वेज गोलगप्पे' खाएंगे? देखिए मछली और चिकन से भरे गोलगप्पों का अनोखा वीडियो
झींगा मछली और चिकन से भरे गोलगप्पे

क्या आप 'नॉन वेज गोलगप्पे' खाएंगे? देखिए मछली और चिकन से भरे गोलगप्पों का अनोखा वीडियो

लेखन गौसिया
Sep 15, 2023
02:11 pm

क्या है खबर?

पानी पूरी का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है। यह होना लाजमी भी है क्योंकि इसका स्वाद होता ही इतना बेमिसाल है। हालांकि, अभी तक आपने उबले हुए आलू या मटर और मसालेदार पानी से भरे गोलगप्पे खाए होंगे, लेकिन अब बाजार में नॉन वेज गोलगप्पे भी आ गए हैं। जी हां, इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विक्रेता मछली और चिकन से भरे गोलगप्पे बेचता नजर आ रहा है।

रेसिपी

क्या है नॉन वेज गोलगप्पे की रेसिपी?

इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो एक्स पर मोहम्मद फ्यूचरवाला ने साझा किया गया है। वह इंटरनेट पर अकसर कुछ दिलचस्प वीडियो साझा करते रहते हैं। उनके शेयर किए इस वीडियो में विक्रेता ने 3 अलग-अलग गोलगप्पे तैयार किए हैं। इसमें वह प्लेट में रखे गोलगप्पे में मटर या आलू की जगह एक बार झींगा मछली, दूसरी बार चिकन और तीसरी बार में पनीर भरकर ऊपर से कुछ मसाले, मेयोनीज और कटा हुआ प्याज डालकर ग्राहक को दे देता है।

वायरल

कहां का है वायरल वीडियो?

सोशल मीडिया पर यह वीडियो 13 सितंबर को साझा किया गया था और अब तक इसे 20,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह वीडियो चेन्नई के बसंत नगर में नाथू के गोलगप्पे नामक स्टॉल का है। यहां पर नॉन वेज गोलगप्पे के अलावा कई अन्य प्रकार के भी गोलगप्पे मिलते हैं। फिलहाल इस वायरल वीडियो ने खासतौर पर गोलगप्पे प्रेमियों को चौंका दिया है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें यह फूड कॉम्बिनेशन पसंद आया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'झींगा प्रेमियों के लिए यह फूड कॉम्बिनेशन दिलचस्प है।' एक लोग ने लिखा, 'ये देखकर मुझे उल्टी आ रही है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अच्छा हुआ इसमें जलजीरा वाला पानी नहीं है वरना झींगे तैरने लगते।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'भगवान का शुक्र है कि यह फूड कॉम्बिनेशन गुजरात का नहीं है। एक अन्य यूजर ने हंसते हुए लिखा, 'मैं शाकाहारी हूं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।'

अन्य फूड कॉम्बिनेशन

पानी पूरी तवा आइसक्रीम की वीडियो भी हो चुकी है वायरल

इससे पहले पानी पूरी तवा आइसक्रीम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। उसमें विक्रेता एक ठंड़ी सतह पर पूरियों को रखता है और फिर ऊपर से दूध जैसा दिखने वाला पदार्थ और सिरप डालकर उन्हें स्पैटुला से अच्छे से मसल देता है। आखिर में विक्रेता मिश्रण को सतह पर फैलाकर आइसक्रीम रोल बनाकर प्लेट में रखकर ग्राहक को दे देता है। इस फूड कॉम्बिनेशन को देखकर तो यूजर्स का सिर ही घूम गया था।