वायरल वीडियो: मालकिन से इतालवी लहजे में बोलता नजर आया कुत्ता, वीडियो देखकर लोग हैरान
अभी तक आपने तोता को इंसानों की तरह बात करते हुए सुना होगा, लेकिन क्या कभी किसी कुत्ते को इंसानों जैसे बोलते सुना है? आपका जवाब न में ही होगा, लेकिन यकीन मानिए ऐसा सच में हो सकता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हस्की नस्ल का एक कुत्ता अपनी मालकिन के साथ इतालवी लहजे में बातचीत करते हुए नजर आ रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
एरोन कुत्ते ने की अपने मालकिन की नकल
जानकारी के मुताबिक, इतालवी लहजे में बोलने वाले कुत्ते का नाम एरोन है, जिसका वीडियो टिक-टॉक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एरोन अपने इतालवी मालकिन से बात कर रहा है। इसमें मालकिन जैसे-जैसे बोलती है, उसके बाद ठीक उसी लहजे में एरोन भी बोलता है। एरोन का एकदम सटीक इतालवी उच्चारण देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं।
वीडियो देखकर यूजर्स ने कहीं ये बातें
एक्स यूजर ने एरोन का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसे 33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान! ये वीडियो देखने के बाद भी मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इससे साबित होता है कि पालतू जानवर कई भाषाओं में बोल सकते हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अब मुझे यकीन हो रहा है कि कुत्ते अपने मालिकों से भी उच्चारण सीखते हैं।'
यहां देखें एरोन का वायरल वीडियो
अध्ययन में हुआ ये खुलासा
इंग्लैंड के कुम्ब्रिया में कैनाइन बिहेवियर सेंटर के मुताबिक, कुत्तों का उच्चारण उनके मालिकों की तरह क्षेत्रीय हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके मालिक की बोली और भाषा कुत्ते के बोलने के तरीके को प्रभावित करती है। अध्ययन में कई कुत्तों के भौंकने और गुर्राने की आवाजों को रिकॉर्ड किया गया, फिर इसके विश्लेषण के बाद पता चला कि कुत्ते अपने मालिकों के स्वर और पिच की नकल करते हैं।
दुनिया के 5 सबसे अमीर पालतू जानवरों की रिपोर्ट
दुनियाभर में ऐसे कई पालतू जानवर हैं, जो बहुत अमीर हैं। इसका खुलासा 'ऑल अबाउट कैट्स' ने 'द अल्टीमेट पेट रिच लिस्ट' नामक रिपोर्ट में किया था। यह रिपोर्ट पालतू जानवरों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फॉलोअर्स और एंगेजमेंट का विश्लेषण करके बनाई गई थी। इससे पालतू जानवरों की सोशल मीडिया से कमाई का भी अनुमान लगाया गया था। इस सूची में गुंथर VI नामक कुत्ता, नाला नामक बिल्ली और टेलर स्विफ्ट की ओलिविसा बेंसन बिल्ली का नाम शामिल है।