ये हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर पालतू जानवर, तीसरे नंबर पर टेलर स्विफ्ट की बिल्ली
क्या है खबर?
'ऑल अबाउट कैट्स' ने 'द अल्टीमेट पेट रिच लिस्ट' शीर्षक से दुनिया के सबसे अमीर जानवरों की सूची जारी की है।
यह रिपोर्ट पालतू जानवरों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फॉलोअर्स, लाइक और एंगेजमेंट का विश्लेषण करके बनाई गई है।
इंस्टाग्राम डाटा का इस्तेमाल करके यह अनुमान लगाया गया है कि ये पालतू जानवर सोशल मीडिया से कितनी कमाई कर लेते हैं।
आइए इस लिस्ट के पांच सबसे अमीर पालतू जानवरों के बारे में जानते हैं।
#1
गुंथर VI
सबसे पहले नंबर पर जर्मन शेफर्ड की नस्ल का गुंथर VI नामक कुत्ता है।
इसका मालिकाना हक गुंथर कॉर्पोरेशन के पास है और इसकी कीमत 4,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
गुंथर VI के दिवंगत दादा गुंथर III दिवंगत जर्मन रानी कार्लोटा लीबेंस्टीन के प्रिय पालतू थे। 1992 में जब लीबेंस्टीन का निधन हुआ तो वह गुंथर III को 658 करोड़ रुपये की संपत्ति सौंप गईं, जो बाद में गुंथर कॉर्पोरेशन द्वारा किए गए निवेशों के साथ बढ़ गई।
#2
नाला
सबसे अमीर पालतू जानवरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाला नामक एक बिल्ली है। उसकी कीमत 825 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है।
नाला एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है और उसका @Nala_cat नामक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। उसके अकाउंट पर 44 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
इसके अलावा नाला का नाम गिनीज बुक में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बिल्ली के तौर पर भी दर्ज है।
#3
ओलिविसा बेंसन
अमेरिका की लोकप्रिय सिंगर टेलर स्विफ्ट के पास स्कॉटिश फोल्ड नस्ल की ओलिविसा बेंसन नामक एक बिल्ली है।
इस बिल्ली का नाम सबसे अमीर पालतू जानवरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ओलिविसा बेंसन की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है।
टेलर 2014 से इस बिल्ली को पाल रही हैं और उनके कई संगीत वीडियो में यह बिल्ली अभिनय करते हुए नजर आ चुकी है।
#4
ओपरा विनफ्रे के पालतू कुत्ते
लिस्ट में टेलर स्विफ्ट की बिल्ली के बाद अमेरिकी टॉक शो होस्ट ओपरा विनफ्रे के सैडी, सनी, लॉरेन, लैला और ल्यूक नामक चार कुत्तों के नाम भी शामिल हैं।
विनफ्रे ने अपने सभी कुत्तों के लिए लगभग 250 करोड़ रुपये दिए हैं। इसका मतलब है कि विनफ्रे के निधन के बाद इन पालतू जानवरों को विरासत में 250 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसके अलावा इन सभी कुत्तों का अपना ट्रस्ट फंड भी मौजूद है।
#5
जिफपॉम
पांचवें सबसे अमीर पालतू जानवर के तौर पर जिफपॉम का नाम शामिल है।
जिफपॉम पॉमेरियन नस्ल का कुत्ता है और उसकी कीमत 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
इस कुत्ते के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 95 लाख फॉलोअर्स हैं। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कैनाइन पेट इंफ्लूएंसर है, जो प्रत्येक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 27 लाख रुपये से भी ज्यादा राशि लेता है।
इसके साथ ही जिफपॉम का नाम दो बार गिनीज बुक में भी दर्ज हो चुका है।