इडली वड़ा के बाद इंटरनेट पर वायरल हो रहा 'रसगुल्ला इडली' का वीडियो, यूजर्स हुए निराश
आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के फूड एक्सपेरिमेंट के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो न सिर्फ देखने में बल्कि स्वाद के कारण भी लोगों को उलझन में डाल रहे हैं। हाल ही में 'रसगुल्ला इडली' भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना क्योंकि रसगुल्ला और इडली दो अलग-अलग मशहूर व्यंजन हैं। इस एक्सपेरिमेंट के वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी निराश हुए और इसे लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर साझा किया गया वीडियो
इंस्टाग्राम पर @foodie_tshr नामक अकाउंट से रसगुल्ला इडली वड़ा की रेसिपी का वीडियो साझा किया है। इसमें एक शख्स स्टील के छोटे कटोरे में थोड़ा-सा तेल डालता हैं और फिर प्रत्येक कटोरे में इडली बैटर की थोड़ी मात्रा डालता है। इसके बाद रसगुल्लों को उनकी चीनी की चाशनी से निकालकर प्रत्येक आधे भरे कटोरे के बीच में रखता है और फिर उनके ऊपर अतिरिक्त इडली बैटर डालता है। आखिर में कटोरे को स्टीमर में रखकर इडली पकाता है।
यहां देखिए रसगुल्ला इडली का वीडियो
वायरल हो रहा है वीडियो
1 सितंबर को साझा किए जाने के बाद से इस वीडियो को 8.82 लाख बार देखा जा चुका है। साथ ही इस रील को पोस्ट करने वाले इंस्टाग्राम यूजर ने भी अंत में अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उसे फुटपाथ के पत्थरों पर अपना फोन मारने का नाटक करते हुए देखा जा सकता है। यह प्रतिक्रिया अजीब फूड कॉम्बिनेशन के प्रति उसकी अत्यधिक नापसंदगी का संकेत है। हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, अभी इसका पता नहीं चला है।
वीडियो देखकर निराश हुए यूजर्स
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हे भगवान! बंगाली और महाराष्ट्रीयन के लिए सबसे खराब वीडियो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक बंगाली होने के नाते मैं 5 साल से अधिक समय से बेंगलुरू में रह रहा हूं और मैं इसे कभी नहीं खाना चाहता।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'प्लीज इडली के साथ ऐसा मत करो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसी बकवास चीजें बनाने वालों के खिलाफ भी कोई कानून होना चाहिए।'
इससे पहले इडली वड़ा की वीडियो हुई थी वायरल
इससे पहले इडली वड़ा की रेसिपी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। X (ट्विटर) पर @MFuturewala नामक अकाउंट से इडली वड़ा बनाने वाले विक्रेता का वीडियो शेयर किया गया और इसके कैप्शन में लिखा, 'बदलते भारत की बदली हुई इडली।' इस वायरल वीडियो ने कई यूजर्स को चौंका दिया और लोग इस तरह के अजीब फूड कॉम्बिनेशन को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे थे।