उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस की दहशत के बीच पैदा हुआ बच्चा, परिजनों ने नाम रखा 'सैनिटाइजर'
दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से दुनियाभर में कई जगह लॉकडाउन किया गया है। भारत में भी 21 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन चल रहा है, जो शायद बढ़ भी सकता है। लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला आया है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल, कोरोना वायरस की दहशत के बीच एक बच्चे ने जन्म लिया, जिसका नाम उसके परिजनों ने 'सैनिटाइजर' ही रख दिया। आइए जानें पूरा मामला।
नवजात बच्चे का नाम 'सैनिटाइजर'
यह आश्चर्यजनक मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का है, जहां रविवार को पैदा हुए एक बच्चे का नाम उसके माता-पिता ने 'सैनिटाइजर' रखा है। इस बारे में नवजात के पिता ओमवीर सिंह का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपनी पत्नी मोनिका को डिलीवरी के लिए अस्पताल तक ले जाने में काफी परेशानी हुई थी। इस परेशानी का देखते हुए ही उन्होंने अपने बेटे का नाम सैनिटाइजर रखा है। अब उनके बेटे को हमेशा याद रखा जाएगा।
बच्चे का नाम सुनकर अस्पताल का स्टाफ हुआ हैरान
इंडिया टूडे के मुताबिक, सहारनपुर के विजय विहार के रहने वाले ओमवीर सिंह मोबाइल रिचार्ज करने का काम करते हैं। रविवार को जब ओमवीर की पत्नी मोनिका ने शारदा नगर स्थित डॉक्टर पूनम त्यागी के मैटरनिटी नर्सिंग होम में कई परेशानियों का सामना करने के बार बच्चे को जन्म दिया तो नवजात के माता-पिता ने उसे सैनिटाइजर कहकर पुकारा। यह सुनकर अस्पताल का स्टाफ हैरान रह गया, लेकिन सभी ने इस नाम का तालियां बजाकर स्वागत किया।
बच्चे के नाम से लोग होगें जागरूक- मोनिका
इस बारे में बच्चे की मां मोनिका का कहना है कि कोरोना वायरस नामक रोग दुनिया को चारों ओर से घेर रहा है। ऐसे में इस वायरस से बचाव करने के लिए लोग सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। बस इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने अपने बेटे का नाम सैनेटाइजर रखा है। मोनिका का आगे बताया कि उनके बेटे का नाम लोग हमेशा याद रहेंगे और जागरूक होगें।
इन बच्चों के नाम भी उनके परिजनों ने कोरोना वायरस से संबंधित शब्दों पर रखें
यह पहली बार नहीं जब नवजात बच्चे का नाम कोरोना वायरस से संबंधित रखा गया हो। इससे पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के अस्पताल में जन्मी एक बच्ची का नाम उसके परिजनों ने 'कोरोना' रखा है। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू गांव में एक नवजात बच्चे का नाम उसके माता-पिता ने 'लॉकडाउन' रखा है। वहीं, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जन्मे जुड़वा बच्चों का नाम उनके माता-पिता ने 'कोरोना और कोविड' रखा है।