'टाइम ट्रैवल' कराने वाला यूनाइटेड एयरलाइंस का विमान रहा असफल, जानें कारण
नए साल के मौके पर अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस का विशेष 'टाइम ट्रैवल विमान' 31 दिसंबर और 1 जनवरी को इस तरीके से उड़ाने भरने वाला था कि यात्रियों को 2 बार नए साल का जश्न मनाने का मौका मिले। हालांकि, 1 जनवरी को 6 घंटे की देरी का सामना करने के कारण यह योजना असफल रही। देरी के कारण विमान नया साल शुरू होने के आधे घंटे बाद हवाई के हवाई अड्डे पहुंचा।
क्या होते हैं 'टाइम ट्रैवल विमान'?
कई एयरलाइंस नए साल के अवसर पर 'टाइम ट्रैवल विमान' की सेवा प्रदान करती हैं। इनका उद्देश्य नए साल का जश्न 2 बार देखने के लिए यात्रियों को "समय में पीछे" ले जाना होता है। इसमें विमान आरंभिक जगह पर 1 जनवरी का जश्न मनाने के बाद उड़ान भरते हैं और ऐसी जगह पर जाते हैं जहां स्थानीय समयानुसार अभी भी 31 दिसंबर हो। इसके बाद वहां एक बार फिर से 1 जनवरी आने पर जश्न मनाया जाता है।
यूनाइडेट एयरलाइंस की उड़ान का क्या कार्यक्रम था?
यूनाइडेट एयरलाइंस की UA200 उड़ान का 1 जनवरी, 2024 को सुबह 7:35 बजे गुआम द्वीप से रवाना होना और 31 दिसंबर, 2023 को शाम 6:50 बजे हवाई के होनोलूलू पहुंचना निर्धारित था। इस कार्यक्रम से यात्रियों को एक ही दिन में 2 बार नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने का मौका मिलता। हालांकि, विमान की पिछली 2 यात्राओं के दौरान जटिलताओं के कारण उड़ान में 6 घंटे की देरी हो गई।
विमान कैसे 1 जनवरी को उड़ान भरकर 31 दिसंबर को पहुंचता?
माइक्रोनेशिया में स्थित अमेरिकी द्वीप क्षेत्र गुआम चमोरो मानक समय (ChST) का पालन करता है, जो इसे अमेरिका के 6 अंदरूनी क्षेत्रों से आगे रखता है। ChST पूर्वी समय (EST) से 15 घंटे आगे होता है। EST न्यूयॉर्क जैसे राज्यों के साथ-साथ अमेरिका के पूर्व क्षेत्र का समय है। गुआम विशेष रूप से हवाई से 20 घंटे आगे है क्योंकि हवाई अमेरिका से काफी दूर है और इसके मुकाबले फिलीपींस के करीब है।
सैन फ्रांसिस्को में रखरखाव के कारण देरी हुई
WION न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान को 30 दिसंबर को सैन फ्रांसिस्को से हवाई के होनोलूलू पहुंचना था और फिर उसी दिन दोबारा उड़ान भरकर 31 दिसंबर को शाम 7:00 बजे के आसपास गुआम पहुंचना था। हालांकि, सैन फ्रांसिस्को में रखरखाव के कारण 9 घंटे की देरी हो गई, जिसके कारण विमान 1 जनवरी को दोपहर में गुआम पहुंच सका और तब तक 'टाइम ट्रैवल यात्रा' के लिए तय समय निकल चुका था।
यात्रियों ने सोशल मीडिया पर जताई निराशा
इस घटना के बाद यात्रियों ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए एक्स पर तरह-तरह की पोस्ट शेयर की। एक यूजर ने एक पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैंने इस विमान में विशेष रूप से सीट बुक की थी ताकि मैं नए साल का जश्न अनोखे तरीके से मना सकूं। हालांकि, जब मुझे देरी की सूचना मिली तो मेरा मूड खराब हो गया।' हालांकि, यूनाइटेड एयरलाइंस ने प्रभावित यात्रियों को दोबारा बुकिंग सहायता की पेशकश की।