इस कंपनी में उल्का पिंड के इस्तेमाल से बनाया अनोखा पर्स, लाखों में है कीमत
कई बार आपने सुना होगा कि आसमान में उल्का पिंड जैसा विशाल आग का गोला देखा गया है, जिसके विस्फोट से उसके छोटे-छोटे टुकड़ें पृथ्वी पर गिर जाते हैं। सोचिए ये पत्थर कितने खास होंगे और इस कारण कुछ लोग इसे सहेजकर रखना भी चाहते होंगे। हालांकि, अब ऐसा करना मुमकिन है क्योंकि कॉपर्नी नामक फ्रेंच फैशन ब्रांड कंपनी ने असली उल्का पिंड का इस्तेमाल करके अनोखा पर्स बनाया है। आइए इस पर्स की खासियत और कीमत जानते हैं।
अंतरिक्ष से गिरने वाले पत्थर से बने पर्स की फिनिशिंग है खुरदुरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉल-विंटर 23 कलेक्शन के अंतर्गत कॉपर्नी कंपनी ने एक खास तरह का पर्स बनाया है। इस पर्स की खासियत है कि यह अंतरिक्ष से गिरने वाले पत्थर यानी उल्का पिंड से बना हुआ है। इस कारण देखने में भी यह उल्का पिंड जैसा ही लगता है। इसके अलावा कंपनी ने मिनी मिटियोराइट स्वाइप बैग का आकार के अन्य स्वाइप बैग जैसा ही बनाया है, लेकिन अंतरिक्ष के पत्थर से बने होने के कारण इसकी फिनिशिंग खुरदुरी है।
हजारों साल पहले गिरे उल्का पिंड से बना है अनोखा पर्स
कंपनी ने अनोखे पर्स को सबसे पहले ऑनलाइन स्टोर पर शोकेस किया है। कंपनी का दावा है कि पर्स को उन उल्का पिंडों से बनाया गया है जो पृथ्वी पर करीब 55,000 साल पहले गिरे थे। हालांकि, प्रत्येक पर्स अलग-अलग उल्का पिंड से बने हैं।
क्या है अनोखे पर्स की कीमत?
रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनोखे पर्स की कीमत 35 लाख रुपये से अधिक है और इसकी डिलिवरी में 6 हफ्ते का समय लगता है। सभी पर्स नॉन-रिफंडेबल होते हैं। कंपनी ने बताया कि हर ऑर्डर के लिए अलग-अलग उल्का पिंड मंगवाया जाता है और वह दुनियाभर से कहीं से भी हो सकता है। वहीं अगर बैग के आकार की बात करें तो यह 9x12x23 सेंटीमीटर है। इसके अलावा इस खाली पर्स का वजन 2 किलो तक है।
83 लाख रुपये में बिक रही थी सेकंड हैंड शॉपिंग बॉस्केट
इससे पहले फारफेच नामक वेबसाइट पर फ्रांस के लग्जरी फैशन ब्रांड की सेकंड हैंड शॉपिंग बॉस्केट लाखों रुपये की मिल रही थी। मैसन के सिग्नेचर लेदर से बनी इस शॉपिंग बॉस्केट बैग की कीमत 83 लाख रुपये थी। इसे केंडल जेनर और स्टेला टेनेन्ट के ब्रांड ने तैयार किया था। यह प्री-ओन्ड XXL शॉपिंग बॉस्केट ऑटम/विंटर 2014 कलेक्शन से थी और इसके अत्यधिक मूल्य ने कई लोगों को हैरान कर दिया था।