UK: महिला ने अपने पेट से 1.8 किलो की त्वचा को निकालकर बनाया चमड़ा
क्या है खबर?
यूनाइटेड किंगडम (UK) से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर आपको बेहद हैरानी होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 52 वर्षीय केटी टेलर नामक महिला एक कलाकार हैं और उन्होंने वजन घटाने की सर्जरी के बाद निकली 1.8 किलो त्वचा को चमड़े में बदल दिया है।
अब वह इस त्वचा की चमड़ी को एक प्रदर्शनी में रखना चाहती हैं।
आइये केटी द्वारा उनकी त्वचा की चमड़ा बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
केटी को 2004 में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद टाइप-2 मधुमेह का पता चला, जिसे नियंत्रित करने के लिए उन्होंने कीटो डाइट और वेट लिफ्टिंग का सहारा लिया।
इसके बाद पिछले साल मार्च में केटी ने अपने पेट के आसपास की ढीली त्वचा को हटाने के लिए सर्जरी कराने का फैसला किया।
ऑक्सफोर्ड ब्रूक्स यूनिवर्सिटी में फाइन आर्ट PhD की छात्रा होने के नाते केटी अपनी त्वचा को कलात्मक माध्यम के रूप में इस्तेमाल करना चाहती थीं।
बयान
केटी ने प्रोजेक्ट के लिए बनाया त्वचा का चमड़ा
केटी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि त्वचा से चमड़ा बनाने का विचार अजीब हो सकता है, लेकिन उन्हें यह विचार स्वाभाविक रूप से आया।
उन्होंने कहा, "पेट की अतिरिक्त चर्बी से चमड़ा बनाने का विचार मेरे Phd प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है, इसलिए मैंने अपने सर्जन से संपर्क कर उन्हें पत्र भेजकर बताया कि सर्जरी के दौरान निकाली गई त्वचा को मैं क्यों रखना चाहती हूं। इस पर सर्जन भी सहमत हो गए।"
मदद
त्वचा से चमड़ा बनाने के लिए केटी ने किस की मदद ली?
जानकारी के मुताबिक, सर्जरी के बाद केटी की एक दोस्त कैटालिना ने अस्पताल से निकाली गई त्वचा लेकर उसे केटी के घर पर एक फ्रीजर में खारे घोल में रख दिया, जहां वह त्वचा 9 महीने तक रखी रही।
इसके बाद केटी ने त्वचा से चमड़ा बनाने के लिए थेरेसा एमेरिच कैंपर के साथ संपर्क किया, जिन्होंने PhD की है और उनके पास प्रयोगिक पुरातत्व में और प्रागौतिहासिक त्वचा टैनिंग में 30 से ज्यादा सालों का अनुभव है।
प्रदर्शनी
चमड़ा बनाने की प्रक्रिया
केटी और थेरेसा ने मिलकर त्वचा का चमड़ा बनाया। इसमें उन्होंने सबसे पहले त्वचा से चर्बी खुरचकर उसमें से झिल्ली हटाई और फिर त्वचा को वेजिटेबल टैनिंग के घोल में भिगो दिया।
इसके बाद जब त्वचा अच्छे से भीग गई तो उसे खींचकर और उस पर तेल लगाकर उसे टम्बल ड्रायर में डालकर सुखा लिया गया।
इस चमड़े का आकार पेट की चर्बी के आकार समान है और केटी भविष्य में इसे प्रदर्शनी में रखने का विचार कर रही हैं।