UK: इस परिवार ने अनोखे अंदाज में मनाया हैलोवीन, अनजाने में बना लिया विश्व रिकॉर्ड
हैलोवीन एक बड़ा त्योहार है, जो ज्यादातर अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपीय देशों में मनाया जाता है। वहां पर कद्दू को शुभ माना जाता है, इसलिए इस दिन लोग कद्दू से डरावना मुंह बनाकर घर को सजाते हैं। ऐसे में यूनाइटेड किंगडम (UK) के एक परिवार ने हैलोवीन मनाने के लिए कद्दू से मोजेक आर्ट बनाई है। यह आर्ट लगभग 1 टेनिस कोर्ट के आकार की है, जिसकी वजह से इसे गिनीज बुक में शामिल किया गया है।
क्या है रिकॉर्ड?
जानकारी के मुताबिक, यह रिकॉर्ड नेल्सन फैमिली ने 18 अक्टूबर को साउथेम्प्टन के सनीफील्ड्स फार्म पर बनाया। उन्होंने करीब 193.35 वर्ग मीटर पर कद्दू से मोजेक आर्ट बनाया। नेल्सन परिवार ने मोजेक आर्ट में कद्दू से टिम बर्टन के स्टॉप मोशन एनिमेटेड फिल्म 'द नाइटमेयर बिफोर क्रिसमस' के लोकप्रिय किरदार जैक स्केलिंगटन के दृश्य को बनाया है। इसे बनाने में परिवार के लगभग 10 लोग शामिल थे और इसमें कुल 5 घंटे का समय लगा।
नेल्सन परिवार ने क्या कहा?
नेल्सन परिवार के 59 वर्षीय इयान नेल्सन ने कहा, "हम हमेशा लोगों को विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए देखते हैं, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें खुद भी कोई रिकॉर्ड मिलेगा।" उन्होंने आगे कहा, "हमने रिकॉर्ड बनाने के लिए जानबूझकर मोजेक आर्ट नहीं बनाया। हम हर साल एक बड़ा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन इसे बनाने के बाद हमें अहसास हुआ कि यह आर्ट रिकॉर्ड योग्य है और फिर हमने इसके लिए बात की।"
गिनीज के प्रबंध संपादक ने क्या कहा?
गिनीज अधिकारियों ने नेल्सन परिवार द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड का आधिकारिक शीर्षक सबसे बड़ा कुकुर्बिटा मोजेक रखा है। गिनीज रिकॉर्ड के प्रबंध संपादक ने कहा, "साल के इस समय गिनीज बुक में फलों और सब्जियों के रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बने हैं। पिछले हफ्ते ही हमने गिनीज बुक में सबसे भारी कद्दू का रिकॉर्ड शामिल किया है।" बता दें कि परिवार ने अनुमान लगाया है कि इस आर्ट को बनाने में उन्होंने लगभग 10,000 कद्दू का इस्तेमाल किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हैलोवीन का त्योहार ज्यादातर अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपीय देशों में मनाया जाता है। वहां पर लोग कद्दू को खोखला करके उसमें नाक, आंख और मुंह बनाते हैं। इसके बाद वह कद्दू के अंदर मोमबत्ती जलाकर इससे घर को सजाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे बुरी आत्माएं घर के अंदर नहीं आ पाती हैं। हालांकि, अब ज्यादातर लोग इस त्योहार को केवल मौज-मस्ती के लिए मनाते हैं और इस मौके पर डरावनी थीम वाली पार्टी का आयोजन करते हैं।