फिल्म 'टॉय स्टोरी' का स्टीव जॉब्स के साइन वाला पोस्टर 22.5 लाख रुपये में हुआ नीलाम
दुनिया में कई तरह के लोग हैं, जिन्हें अजीबो-गरीब चीज़ें इकट्ठी करने का शौक़ होता है। कोई पुराने डाक टिकट इकट्ठे करता है, तो कोई अपनी पसंदीदा फिल्म के पोस्टर इकट्ठे करता है। अगर आपको एमिनेशन फिल्में देखने का शौक़ है, तो आपने हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म 'टॉय स्टोरी' ज़रूर देखी होगी। हाल ही में 'टॉय स्टोरी' फिल्म का पोस्टर 22.5 लाख रुपये में नीलाम हुआ। उसकी ख़ासियत यह थी कि उस पर स्टीव जॉब्स का साइन था।
पोस्टर की नीलामी के लिए शुरुआती बोली थी 19.93 लाख रुपये
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया की सबसे मशहूर मोबाइल कंपनी ऐप्पल के दिवंगत सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स का साइन किया हुआ हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म 'टॉय स्टोरी' का एक दुर्लभ पोस्टर पिछले सप्ताह 31,250 डॉलर ( लगभग 22.5 लाख रुपये) में नीलाम हुआ। पोस्टर की बिक्री के लिए शुरुआती बोली लगभग 25,000 डॉलर (लगभग 17.93 लाख रुपये) की थी, जो बाद में बढ़कर 31,250 डॉलर (लगभग 22.5 लाख रुपये) तक पहुँच गई।
पोस्टर पर स्टीव जॉब्स ने ब्लैक मार्कर से किया था साइन
बहुत कम लोग जानते हैं कि जॉब्स मशहूर एनिमेशन कंपनी पिक्सार स्टूडियो के चेयरमैन और प्रमुख शेयरधारक थे। 1995 में रिलीज़ हुई 'टॉय स्टोरी' ज़बरदस्त हिट हुई थी। इस फिल्म का निर्माण पिक्सार स्टूडियो ने किया था, जिसे तीन एकेडमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। पोस्टर में फिल्म के दो मुख्य कलाकार वुडी और बज हैं। 24x36 इंच वाले इस पोस्टर पर जॉब्स ने ब्लैक मार्कर से साइन किया था, जिसके बाद यह पोस्टर ख़ास बन गया।
बैज पर जॉब्स के साइन के साथ मैसेज भी लिखा था
बता दें कि इससे पहले जॉब्स के साइन किए गए मैसेज लिखे हुए एक बैज को भी नीलामी के लिए रखा गया था। बैज की नीलामी के लिए शुरुआती बोली 10 लाख रुपये थी। साल 2000 में सुजैन लिंडबर्घ नाम की एक महिला को ऐप्पल में नौकरी के 10 साल पूरे करने पर यह बैज देकर सम्मानित किया गया था। इस बैज पर जॉब्स के साइन के साथ मैसेज भी लिखा था।
बैज पर मैसेज के तौर पर स्टीव जॉब्स ने लिखा था यह
बैज पर मैसेज के तौर पर जॉब्स ने लिखा था, "ऐप्पल सिर्फ़ आपके टैलेंट, उत्साह और ऊर्जा का ही सम्मान नहीं करता है, बल्कि आपके 10 सालों के महत्वपूर्ण करियर के प्रति वफ़ादारी का भी सम्मान करता है।" बैज पर मैसेज में जॉब्स ने आगे लिखा था, "हम उम्मीद करते हैं कि आपका विश्वास बना रहेगा, जैसा कि अभी है और इस तरह यह यात्रा अपने आप में सबसे अच्छा रिवॉर्ड है।"
टॉय स्टोरी फिल्म के बारे में कुछ बातें
'टॉय स्टोरी' 1995 में रिलीज़ हुई एक कंप्यूटर एनिमेटेड बडी कॉमेडी फिल्म थी, जिसका निर्माण पिक्सार एनिमेशन स्टूडियो ने किया था और इसे वॉल्ट डिज़्नी पिक्चर्स द्वारा रिलीज़ किया गया था। इसी फिल्म से निर्देशक जॉन लैसेटर ने अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। 'टॉय स्टोरी' दुनिया की पहली कंप्यूटर एनिमेटेड फीचर फिल्म थी। फिल्म के लिए टॉम हैंक्स, टिम एलन, डॉन रिकल्स, वॉलिस श्वान सहित कई अन्य सितारों ने अपनी आवाज़ दी थी।