यह शिक्षिका अपने आपको समझती है बिल्ली, पढ़ाते समय करती है जानवर जैसी हरकतें
क्या है खबर?
स्कूलों को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षक को माता-पिता का दर्जा दिया जाता है। हालांकि, आज के समय में शिक्षक भी विचित्र आदतों का शिकार होते जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के एक स्कूल में एक ऐसी शिक्षिका काम करती हैं, जो खुद को बिल्ली समझती हैं। वह छात्रों के हाथों को किसी बिल्ली की तरह चाटती हैं और नाराज होने पर उन्हें फुफकारती हैं।
ऐसी अजीबो-गरीब हरकतें करने के पीछे एक बड़ा कारण छिपा हुआ है।
मामला
बिल्लियों जैसा रहता है इस शिक्षिका का बर्ताव
यह मामला क्वींसलैंड के लोगन स्थित मर्स्डेन स्टेट हाई स्कूल से सामने आया है। यहां काम करने वाली एक शिक्षिका खुद को इंसान नहीं, बिल्ली मानती हैं।
वह अपने छात्रों से उन्हें 'मिस पर' बुलाने को कहती हैं। वह बच्चों को पढ़ाते समय अपने गले में 'पर' वाला हार पहनती हैं और सिर पर बिल्ली के कानों वाला हेयर बैंड लगाती हैं।
जब छात्र उन्हें 'मिस पर' नहीं कहते तो वह गुस्सा हो कर उन्हें बिल्लियों की तरह फुफकारती हैं।
सोशल मीडिया
अभिभावकों को होने लगी है अपने बच्चों की चिंता
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो से साफ होता है कि शिक्षिका ऐसा रोजाना करती हैं। वह कक्षा में बैठे-बैठे अचानक अपने हाथों को चाटने लगती हैं।
इतना ही नहीं, वह अपने साथ-साथ अपने छात्रों के हाथों को भी बिल्ली की तरह चाटती हैं। छात्रों के अभिभावक शिक्षिका के अजीब बर्ताव से परेशान हैं और चाहते हैं की उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाए।
एक अभिभावक ने लिखा, "यह घिनौना है और इस बारे में कुछ करना चाहिए।"
स्कूल
स्कूल प्रशासन ने नहीं किया शिक्षिका को बर्खास्त
छात्रों के अभिभावकों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि अगर बच्चे रोजाना ऐसा बर्ताव देखेंगे तो वे भी उसे दोहराने लगेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि बच्चे जो देखते हैं, उसी से सीखते हैं।
एक अभिभावक ने स्कूल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि अब तक इसके खिलाफ कार्रवाई हो जानी चाहिए थी।
हालांकि, स्कूल प्रशासन ने शिक्षिका को बर्खास्त नहीं किया है और वह अब तक बिल्ली बनकर ही बच्चों को पढ़ा रही हैं।
कारण
खुद को बिल्ली क्यों समझते हैं कुछ लोग?
कुछ लोग अपने आपको बिल्ली के रूप में पहचानते हैं, क्योंकि वे अक्सर बिल्लियों के व्यक्तित्व को खुद में महसूस करने लगते हैं।
उन्हें लगने लगता है कि वे बिल्लियों की तरह स्वतंत्र और जिज्ञासु हैं और उन्हें उन्ही की तरह रहना चाहिए। अमेरिका के डेनिस अवनेर ने 14 से अधिक सर्जरी करवाकर खुद को बिल्ली में बदल लिया था।
आज के समय में लोग केवल बिल्ली ही नहीं, बल्कि कुत्ते समेत अन्य जानवरों की तरह भी रहते हैं।